BPSC Candidates: BPSC छात्रों के समर्थन में आए प्रशांत किशोर और अखिलेश सिंह, बोले- विद्यार्थियों के साथ हम खड़े हैं

BPSC Candidates: परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को प्रशांत किशोर और कांग्रेस बिहार अध्यक्ष का समर्थन मिला है. दोनों ने कहा है कि हर हाल में हम छात्रों की मांग के साथ हैं.

By Paritosh Shahi | December 24, 2024 3:23 PM
an image

BPSC Candidates: बीपीएससी अभ्यर्थी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली हुआ है. इसलिए परीक्षा रद्द की जाए. प्रदर्शन कर रहे छात्रों में से कईयों की तबीयत खराब हो गई है. जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अब जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का भी समर्थन मिल गया है. प्रशांत किशोर ने परीक्षा रद्द कराने के लिए आयोग के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने भी हर हाल में छात्रों को समर्थन देने का वादा किया है.

जन सुराज ने क्या मांग की

मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि बापू परीक्षा परिसर में 12,000 विद्यार्थियों की कुल क्षमता है. यदि 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में फॉर्म भरने वाले छात्रों की कुल संख्या 4,83,000 है और कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 912 है, तो एक केंद्र पर औसतन 529 छात्र बैठते हैं. अतः बापू परीक्षा परिसर 23 केंद्रों के बराबर है. केवल इस केंद्र पर परीक्षा रद्द करना, बाकी 91। केंद्रों के छात्रों के लिए अनुचित होगा. बीपीएससी अध्यक्ष ने परीक्षा से पहले घोषणा की थी कि प्रश्नपत्र सभी केंद्रों पर पहले ही भेज दिए गए थे. फिर भी कुछ कक्षाओं में परीक्षा के समय अपर्याप्त प्रश्न पत्र क्यों थे? छात्रों का आरोप है कि प्रश्नपत्र बिना सील के थे, और यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियो भी इस दावे का समर्थन करते हैं. यह परीक्षा संचालन में गंभीर लापरवाही दर्शाता है. इन बिंदुओं से साफ हो जाता है कि बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का संचालन गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से भरा था.  

कांग्रेस अध्यक्ष बोले- हर हाल में अभ्यर्थियों के साथ

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह बीपीएससी छात्रों के समर्थन करने पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम आपसे पार्टी के नेता बनकर नहीं आपके पिता बनाकर पहुंचे हैं और आपकी लड़ाई हमारी लड़ाई है और इस लड़ाई को तेज करेंगे. बिहार सरकार का चक्का जाम करेंगे. विद्यार्थियों के साथ हम खड़े हैं और उनकी मांग जरूर पूरी होगी. कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से इन विद्यार्थियों के समर्थन में है. हम इस आंदोलन को और तेज करेंगे.

इसे भी पढ़ें: BPSC 70th Exam: तेजस्वी ने CM नीतीश को भेजी चिट्ठी, बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए कर दी बड़ी मांग

संबंधित खबर

Patna Metro: इस तारीख के बाद हो सकता है पटना मेट्रो का ट्रायल, PMRCL ने तय किया ये लक्ष्य

“चारा चोरी करने वाले अब वोट चोरी का फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहे”, केंद्रीय मंत्री ने लालू यादव पर बोला हमला

Voter Adhikar Yatra का आज दूसरा दिन, औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

Bihar Monsoon: बिहार के 22 जिलों में अब भी सामान्य से कम हुई बारिश, सूखे का खतरा बरकरार, देखिए लिस्ट

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version