Bihar Weather Update Today: आज पटना का मौसम रहेगा साफ,दिवाली के दिन इन जिलोंं में हो सकती है बारिश, देखें

मौसम विभाग की मानें तो दिवाली और कालीपूजा के दिन बिहार के विभिन्न इलाके में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिण पूर्व बिहार और दक्षिण मध्य बिहार में 24 अक्टूबर से अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की कमी आएगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2022 9:27 AM

Weather Today 23 October, 2022: आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम, रहेंगे बादल या खिलेगी धूप

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आगामी दिनों में भारत के पहाड़ी इलाके में बर्फबारी होने की संभावना है. इसको लेकर निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में मजबूत हो सकता है. 2 अक्टूबर और 24 अक्टूबर तक डीप डिप्रेशन और चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा 25 अक्टूबर तक यह पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तट से टकरा सकता है. जिसका प्रभाव बंगाल, झारखंड और बिहार के विभिन्न इलाके में देखने को मिल सकता है. इस चक्रवाती तूफान के चलते दीपावली और काली पूजा के दौरान बंगाल से सटे बिहार के किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, मुंगेर आदि जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, अभी पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में 30 से 32 डिग्री के बीच अधिकतम तापमान है. वहीं, पटना के शहरी इलाके की बात करें तो अगले तीन दिनों तक दिन के तापमान में विशेष गिरावट नहीं आएगी लेकिन रात का तापमान दो से तीन डिग्री तक नीचे आ सकता है. प्रमुख शहरों में आसमान सामान्यत साफ रहेगा. लेकिन दिवाली की अगली सुबह को धुंध बढ़ने के आसार हैं.

Next Article

Exit mobile version