भाजपा की धन्यवाद यात्रा 3 से, जनता के बीच जायेंगे पार्टी के सभी उम्मीदवार

पार्टी ने 3 दिसंबर से धन्यवाद यात्रा निकालने का फैसला किया है. यह यात्रा तीन से 25 दिसंबर तक चलेगी.

By Prabhat Khabar | November 24, 2020 10:24 AM

पटना. विधानसभा चुनाव में राजग की जीत और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद भाजपा काफी उत्साहित है. अपने प्रदर्शन से उत्साहित भाजपा अब जनता पर पकड़ कमजोर नहीं होने देना चाह रही है. पार्टी ने 3 दिसंबर से धन्यवाद यात्रा निकालने का फैसला किया है. यह यात्रा तीन से 25 दिसंबर तक चलेगी.

सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने धन्यवाद यात्रा को लेकर प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक की है. विधानमंडल दल की बैठक दौरान भी संजय जायसवाल ने पार्टी के सभी विधायकों को 3 से 25 दिसंबर के बीच अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर धन्यवाद यात्रा करने को कहा है.

विधायकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह जनता के बीच जाकर उनका आभार व्यक्त करें. जिन सीटों पर पार्टी चुनाव हार गयी है. वहां भी उम्मीदवारों और पार्टी के अन्य नेताओं को जनता के बीच संपर्क में बने रहने के लिए कहा गया है.

संजय जायसवाल ने कहा है कि पार्टी ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है. हम आगे और बेहतर करना चाहते हैं. इसीलिए जनता से संपर्क जरूरी है. संजय जायसवाल ने कहा है कि हमारे पार्टी के विधायक एकजुट हैं और एनडीए के संगठित स्वरूप के साथ विपक्ष के हर सवाल का मजबूती से जवाब दिया जा रहा है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version