Bihar Vidhan Sabha Chunav Date 2020 : भैंसे की सवारी कर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी, जानें क्या बताया कारण

In a unique way of nomination : रवींद्र प्रसाद जब भैंसे पर सवारी करते हुए नामांकन के लिए पहुंचे तो यह देखने लिए सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar | October 7, 2020 8:22 AM

पालीगंज. पालीगंज विधानसभा से भैंसे पर सवारी हो मंगलवार को नामांकन करने पहुंचे पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से रवींद्र प्रसाद उर्फ कपिल यादव आकर्षण के केंद्र बिंदु पूरे दिन बने रहे.

रवींद्र प्रसाद जब भैंसे पर सवारी करते हुए नामांकन के लिए घर से निकल कर अनुमंडल मुख्यालय बाजार का भ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे तो यह देखने लिए सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी.

इस बीच पालीगंज विधानसभा के लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया. वहीं रवींद्र कुमार से भैंसे पर सवारी कर पर्चा दाखिल करने क्यों आये इस पर उन्होंने कहा कि हम किसान के बेटे हैं इसलिए ऐसा किया है.

चुनाव के दौरान इस प्रकार से अनोखे अंदाज में नामांकन करने की परंपरा नयी नहीं है. पहले भी उम्मीदवार तरह तरह के वाहनों और भेष बनाकर नामांकन करने आते रहे है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version