Bihar Election 2020 : तेजस्वी की आक्रामक चुनौती के बीच बिहार में 28 से चुनावी जंग शुरू, RJD का दावा- लोग चाहते हैं बदलाव

First Phase Of Bihar Assembly Election 2020 बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर बुधवार को पहले चरण के मतदान के लिए तैयार होने और तेजस्वी यादव की आक्रामक चुनौती के बीच राज्य में 28 अक्टूबर से चुनाव रूपी जंग शुरू होने जा रही है. सत्तारूढ़ गठबंधन और निवर्तमान मुख्यमंत्री हालांकि 1990-2005 के बीच राजद शासन के दौरान 15 साल के ‘‘कुशासन'' का बार-बार जिक्र करते दिख रहे हैं, लेकिन विपक्ष के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के नीतीश पर "बेरोजगारी और भ्रष्टाचार" को लेकर प्रहार ने इस लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है.

By Agency | October 27, 2020 10:23 PM

First Phase Of Bihar Assembly Election 2020 बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर बुधवार को पहले चरण के मतदान के लिए तैयार होने और तेजस्वी यादव की आक्रामक चुनौती के बीच राज्य में 28 अक्टूबर से चुनाव रूपी जंग शुरू होने जा रही है. सत्तारूढ़ गठबंधन और निवर्तमान मुख्यमंत्री हालांकि 1990-2005 के बीच राजद शासन के दौरान 15 साल के ‘‘कुशासन” का बार-बार जिक्र करते दिख रहे हैं, लेकिन विपक्ष के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के नीतीश पर “बेरोजगारी और भ्रष्टाचार” को लेकर प्रहार ने इस लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है.

बिहार की 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के चुनाव के तहत कल पहले दौर का मतदान होगा. दक्षिणी बिहार और मध्य बिहार के कुछ हिस्सों में 71 सीटों पर पहले दौर में वोट डाले जाएंगे. इनमें से फिलहाल 37 विधानसभा सीट राजग के पास हैं, जबकि राजद के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन के पास 34 सीट हैं.

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने करीब 53 फीसदी वोट हासिल करते हुए बिहार की कुल 40 सीटों में से 39 जीती थीं, जबकि विपक्षी महागठबंधन 30 फीसदी वोटों के साथ बमुश्किल एक ही सीट जीत पाया था. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन में भाकपा माले सहित दो अन्य वाम दल भी शामिल हुए हैं, जबकि एनडीए में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से नाता तोड़कर चिराग पासवान की पार्टी अकेले अपने बलबूते चुनाव मैदान में उतरी है.

आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा का कहना है, “यह चुनाव बिहार और नीतीश कुमार के बीच है. चुनाव का रुझान बहुत स्पष्ट है. लोग बदलाव चाहते हैं.” सत्तारूढ़ जदयू के उम्मीदवारों के खिलाफ लोजपा द्वारा अपने प्रत्याशी उतार दिये जाने से जदयू की मुश्किलें बढ़ी हैं.

जदयू के महासचिव अफाक अहमद का कहना है कि बिहार के लोग राजनीति की समझ रखते हैं और वे नीतीश जिनका काम केवल “सुशासन और विकास” है, का समर्थन करेंगे. तेजस्वी की रैलियों में भारी भीड़ जुटने के बारे में पूछे जाने पर आफाक ने इसे ज्यादा महत्व नहीं दिया और कहा कि जवाहरलाल नेहरू के मुखर आलोचक रहे राम मनोहर लोहिया 1962 में फूलपुर से देश के पहले प्रधानमंत्री के खिलाफ लड़े थे. उनकी सभा में भारी भीड़ हुआ करती थी पर वह हार गये थे.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच कोई मुकाबला नहीं है तथा नीतीश फिर से मुख्यमंत्री होंगे. विभिन्न जनमत सर्वेक्षणों ने एनडीए को बहुमत मिलने के संकेत दिये हैं. आरजेडी खेमे का मानना है कि उसके गठबंधन में राज्य में वाम दलों में सबसे मजबूत भाकपा माले के साथ होने से उनके दलित वोट बढ़ेंगे, जबकि राजग से लोजपा निकल चुकी है.

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : दूसरे चरण के लिए राहुल गांधी 28 को करेंगे प्रचार, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
Also Read: Bihar Election 2020 : चिराग के साथ चुनाव बाद गठबंधन की संभावना से जुड़े सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कही ये बात

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version