CBSE 10th Result: आज आ सकता है 10वीं का रिजल्ट, बिहार के छात्रों को इस लिंक पर मिलेगा परिणाम

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के टर्म 2 रिजल्‍ट जल्द जारी किए जा सकते हैं. बिहार के जो छात्र सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की टर्म 2 परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in अथवा cbseresults.nic.in पर विजिट कर अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 22, 2022 11:19 AM

CBSE 10वीं कक्षा का परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा. ऐसी खबरें हैं कि सीबीएसई रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है.

ऐसे चेक करें अपने स्कोर कार्ड

बिहार के छात्र सीबीएसई परीक्षा परिणाम 2022 से जुड़े नवीनतम अपडेट और आधिकारिक पुष्टि आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, results.cbse.gov.in, parikshasangam.cbse.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा परिणाम को जानने के लिए छात्र अपने बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड का उपयोग करके इन वेबसाइटों से अपने स्कोरकार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा परिणाम इन बेवसाइट पर जाकर करें चेक

  • cbseresults.nic.in

  • results.cbse.nic.in

  • results.gov.in

  • digilocker.gov.in

डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें परीक्षा परिणाम

छात्र सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप/वेबसाइट खोलें. इसके बाद साइन इन करें अपना अकाउंट बनाएं. होम पेज पर, CBSE रिजल्ट लिंक देखें (या श्रेणियों के तहत सीबीएसई सेक्शन पर जाएं) इसके बाद सभी जरूरी जानकारी भरें और इसके बाद आसानी से अपने परीक्षा स्कोर को चेक करें.

पिन नंबर से मिलेगी मार्कशीट

बता दें कि स्‍कूलों ने छात्रों को रिजल्‍ट चेक करने के पिन नंबर उपलब्‍ध करा दिए हैं. स्‍टूडेंट्स अपने पिन नंबर की मदद से डिजिलॉकर पर लॉगिन कर रिजल्‍ट देख सकेंगे. रिजल्‍ट की घोषणा अब जल्‍द होने वाली है. जिन स्‍टूडेंट्स को पिन नंबर मिल चुके हैं, वे अब अपना रिजल्‍ट पाने के लिए उत्‍साहित हैं. बोर्ड टर्म 2 परीक्षाओं के रिजल्‍ट जारी करेगा जिसमें दोनो परीक्षाओं की फाइनल मार्कशीट शामिल होगी.

10वीं में 21 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा

इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक आयोजित की गई थी जिसमें कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 21 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. पास होने के लिए प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 30 प्रतिशत अंक होना जरूरी है. हालांकि एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर निराश होने की जरूरत नहीं है. बोर्ड ऐसे बच्चों के लिए कंपार्टमेंट का पेपर आयोजित करता है.

Next Article

Exit mobile version