Bihar Politics: तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की बहू ने थाम लिया भाजपा का दामन
Bihar Politics: राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पीतांबर पासवान की पुत्रवधू प्रीति राज सोनी भाजपा में शामिल हो गयीं हैं. प्रीति राज ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है.
Bihar Politics: पटना. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं, गठबंधन को एकजुट करने में जुटे तेजस्वी यादव की पार्टी में ही एकजुटता नहीं दिख रही है. चुनाव की तैयारी में लगे तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है. राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की पीतांबर पासवान की पुत्रवधू प्रीति राज ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पीतांबर पासवान की पुत्रवधू प्रीति राज सोनी भाजपा में शामिल हो गयीं हैं. प्रीति राज ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है.
प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में ली सदस्यता
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उनका पार्टी में स्वागत किया. जायसवाल ने कहा कि भाजपा में लोगों की आस्था बढ़ रही है. वहीं भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कार्यकर्ताओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमेशा जनता के कल्याण और राष्ट्र के प्रति समर्पित भाजपा परिवार में लोगों की आस्था हर दिन बढ़ती जा रही है. पार्टी के प्रति आस्था जता रहे सभी का स्वागत है. साथ ही जायसवाल ने प्रीति राज से कहा कि पार्टी से जुड़कर वे राष्ट्र एवं बिहार के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें.
Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण
