Bihar News: बर्थडे पार्टी में पहुंची महिला डांसरों से दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने की फायरिंग

Bihar News: जन्मदिन के मौके पर नृत्य का कार्यक्रम का हवाला देकर बिहार व बंगाल की चार नर्तकियों को बुक करा कर अपने गांव बुलाकर कुछ युवक हैवानियत पर उतर आए. पिस्तौल के बल पर न सिर्फ उन्हें नाचने पर मजबूर किया बल्कि दुष्कर्म की कोशिश भी की. ये सनसनीखेज मामला पटना जिले के गौरीचक थाने के चकबिहरी गांव का है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 11:07 AM

Bihar News: जन्मदिन के मौके पर नृत्य का कार्यक्रम का हवाला देकर बिहार व बंगाल की चार नर्तकियों को बुक करा कर अपने गांव बुलाकर कुछ युवक हैवानियत पर उतर आए. पिस्तौल के बल पर न सिर्फ उन्हें नाचने पर मजबूर किया बल्कि दुष्कर्म की कोशिश भी की. ये सनसनीखेज मामला पटना जिले के गौरीचक थाने के चकबिहरी गांव का है. नर्तकियों को पहुंचने के बाद उन्होंने उसे बीते शुक्रवार की रात सुनसान जगह पर एक अर्धनिर्मित मकान में ले गये. सुनसान जगह पर ले जाने के बाद नर्तकियों को पिस्तौल के बल पर जबर्दस्ती नृत्य करने का दबाव दिया जाने लगा. नर्तकियों द्वारा सुनसान जगह पर नृत्य करने से मना करने पर सभी युवक आक्रोशित हो गये.

बताया जाता है कि इस दौरान उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की. बाद में उनके भय से नर्तकियों ने नृत्य करना शुरू कर दिया. हालांकि उनकी मंशा को भांप नर्तकियों ने सूचना फोन से पटना में पुलिस के वरीय अधिकारियों को दे दी. इधर पुलिस के आलाधिकारी से सूचना मिलते शुक्रवार की आधी रात बाद गौरीचक पुलिस उक्त जगह पर आनन-फानन पहुंची. हालांकि इसके पहले वहां मौजूद युवकों ने शराब पीने के बाद नर्तकियों के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया. नर्तकियों के विरोध के बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की.

नर्तकियों के साथ युवकों द्वारा कुछ गलत किया जाता, उसके पहले गौरीचक पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस को देख उक्त मकान में मौजूद दर्जन भर युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी. बताया जाता है कि चार फायरिंग के बाद पुलिस उक्त मकान को घेर ली. इधर पुलिस को देख वहां मौजूद युवक भागने लगे. पुलिस खदेड़ कर उनमें से पांच युवक को पकड़ लिया, जिनमें फतुहा प्रखंड के उपप्रमुख सह थाना के चकबिहरी निवासी दिवंगत राम स्वारथ सिंह के पुत्र रजनीश कुमार (38वर्ष) के साथ उसी गांव के सुरेश सिंह के पुत्र अजीत कुमार (38वर्ष) टुनटुन प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार (26वर्ष) के अलावा फतुहा थाना के सिकंदर पुर निवासी महेश प्रसाद का पुत्र सुभाष कुमार (34वर्ष) एवं शाहजहांपुर थाना के तोप निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र इंद्रजीत कुमार (24वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया.

बाद में तलाशी के दौरान पुलिस मौके से दो पिस्तौल व चार कारतूस के अलावा तीन खोखा के साथ साथ एक 750 एमएल की अंग्रेजी शराब की बोतल भी बरामद की. पुलिस चारों नर्तकी को थाना लेकर चली आयी. इधर थानाध्यक्ष लालमुनी दुबे ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया है,

Also Read: शिव की शरण में Tej Pratap Yadav , लालू के बड़े लाल का Instagram पर दिखा ‘मेडिटेशन मोड’, आप भी देखें VIDEO

वही एक अन्य मामला नर्तकी के बयान पर दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी पांच युवकों को रविवार को जेल भेज दिया जायेगा,वहीं नर्तकियों को उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इधर बताया जाता है कि गिरफ्तार सभी लोग भू-माफिया है और अक्सर नर्तकियों को किसी न किसी बहाने से यहां लाकर नृत्य का आनंद रात रात भर उठाते है.

Also Read: KBC: केबीसी-12 में अमिताभ बच्चन संग दिखेंगे सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, जानिए किस दिन होगा प्रसारण

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version