RJD नेता जगदानंद सिंह के छोटे बेटे 12 अप्रैल को जेडीयू में होंगे शामिल, बिहार में तेज हुई सियासी हलचलें

Bihar News राजद के सीनियर लीडर जगदानंद सिंह के बेटे ने इस संबंध में पूछने पर कहा कि जेडीयू समाजवादियों की पार्टी है और मेरा मानना है कि मुझे राजद से ज्यादा जदयू में सिखने का मौका मिलेगा

By Prabhat Khabar Print Desk | April 8, 2022 8:36 PM

पटना. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे इंजीनियर अजीत सिंह जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे. 12 अप्रैल को वे अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे. जगदानंद सिंह के बड़े बेटा राजद मे हैं. अजीत सिंह के इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति गलियारे में एक नई चर्चा शुरु हो गई है.

राजद के सीनियर लीडर जगदानंद सिंह के बेटे ने इस संबंध में पूछने पर कहा कि जेडीयू समाजवादियों की पार्टी है और मेरा मानना है कि मुझे राजद से ज्यादा जदयू में सिखने का मौका मिलेगा. इसी कारण मैं राजद छोड़कर जदयू में जा रहा हूं. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे का जदयू की सदस्यता का दावा किया है. हालांकि राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मसले पर मेरे पास पूरी जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version