Bihar News: बिहार के किसानों के लिये बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दे दी ये बड़ी राहत
Bihar News: बिहार सरकार की तरफ से राज्य के किसानों के लिये बड़ा निर्णय लिया गया है. दरअसल, उन्हें अपने खेतों को सींचने के लिये ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा. सिंचाई के लिये बिजली पर भी किसानों की निर्भरता कम होने वाली है. अब बिहार में किसानों के खेत सौर ऊर्जा से सींचेंगे.
Bihar News: बिहार के किसानों के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भरता कम होगी. अब सौर ऊर्जा से खेतों की सिंचाई की सुविधा दी जायेगी. दरअसल, बिहार विद्युत विनियामक आयोग (Bihar Electricity Regulatory Commission) ने बिजली कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी, सदस्य पी.एस. यादव और ए.के. सिन्हा की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया.
पहले फेज में इतने जिलों के लिये मिली स्वीकृति
जानकारी के मुताबिक, आयोग ने पहले फेज में नौ जिलों के 18 फीडरों को सोलरीकृत करने की स्वीकृति दी है, जिससे 60.24 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा और एक लाख से अधिक सिंचाई पंप सौर ऊर्जा से चल सकेंगे. इस योजना से किसानों को न केवल सस्ती ऊर्जा मिलेगी, बल्कि डीजल पर निर्भरता भी घटेगी.
दक्षिण और उत्तर बिहार में उत्पादित होगी इतनी बिजली
इसके साथ 405 बिजली उपकेंद्रों के अधीन 1143 कृषि और मिश्रित फीडर सोलरीकृत होंगे. इससे 1,89,352 पम्प चलेंगे और 558 मेगावाट सौर बिजली का उत्पादन होगा. उत्तर बिहार में 557 उपकेंद्रों के 2045 फीडर सोलरीकृत होंगे. इससे 2,04,060 पम्प चलेंगे और 646 मेगावाट बिजली उत्पादित होगी. पहले फेज में सोलरीकृत होने वाले फीडर बिजली कंपनी आने वाले दिनों में अन्य जिलों के फीडरों को भी स्टेप वाइज सोलरीकृत करने का प्रस्ताव आयोग को भेजेगी.
75 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में आयेंगे पैसे
बिहार के किसानों के लिये लगातार सरकार की तरफ कई खास कदम उठाये जा रहे हैं. दरअसल, बिहार के 75 लाख से ज्यादा किसानों के लिए आज बड़ा दिन है. पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त दोपहर 1 से 3 बजे के बीच सीधे उनके खातों में ट्रांसफर होगी. पटना के 1.57 लाख किसानों समेत सभी लाभार्थियों को दो-दो हजार रुपये मिलेंगे, जबकि e-KYC अधूरी होने पर कई किसानों की किस्त अटक सकती है.
Also Read: Muzaffarpur News: SKMCH के ICU के ऑक्सीजन पाइप में तेज रिसाव, स्टाफ के जुगाड़ से मरीजों की बची जान
