Bihar News: रांची से पूर्णिया तक हवाई सेवा की शुरुआत, सप्ताह में तीन दिन मिलेगी उड़ान

Bihar News: अब रांची से पूर्णिया तक का लंबा सफर न होगा थकाऊ, क्योंकि हवाई रास्ते ने दोनों शहरों को जोड़ने की नई शुरुआत कर दी है.

By Pratyush Prashant | September 13, 2025 12:50 PM

Bihar News: इंडिगो एयरलाइंस ने झारखंड की राजधानी रांची और बिहार के सीमांचल क्षेत्र के प्रमुख शहर पूर्णिया के बीच हवाई सेवा शुरू करने का बड़ा कदम उठाया है.

यह उड़ान 17 सितंबर से प्रारंभ होगी और सप्ताह में तीन दिन—सोमवार, बुधवार और शुक्रवार—यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी. वाया कोलकाता यह कनेक्शन न केवल दोनों शहरों के बीच समय की दूरी घटाएगा बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के लिए नए रास्ते खोलेगा.

नई उड़ान सेवा का शेड्यूल

इंडिगो एयरलाइंस ने इस सेवा को दो चरणों में तैयार किया है. रांची से विमान सुबह 7:40 बजे उड़ान भरेगा और कोलकाता पहुंचेगा. इसके बाद कोलकाता से उड़ान भरते हुए दोपहर 1:40 बजे यह पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेगा. लौटने की सुविधा भी उसी दिन मिलेगी. दोपहर 2:30 बजे पूर्णिया से कोलकाता के लिए उड़ान रवाना होगी और फिर कोलकाता से होकर रात 8:45 बजे रांची वापस आएगी. इस तरह यात्रियों को एक ही दिन में दोनों दिशाओं में यात्रा करने का विकल्प मिलेगा.

अभी तक रांची और पूर्णिया के बीच सीधी कनेक्टिविटी केवल ट्रेन और बस से थी. रांची–पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ही एकमात्र ट्रेन है, जबकि बस का सफर लंबा और थकाऊ साबित होता है. ऐसे में यात्रियों के लिए हवाई सेवा किसी राहत से कम नहीं है. यह नई उड़ान न केवल समय की बचत करेगी बल्कि यात्रा को आरामदायक भी बनाएगी.

सीमांचल और झारखंड के यात्रियों को सीधा लाभ

इस नई सेवा का लाभ केवल रांची और पूर्णिया तक सीमित नहीं रहेगा. आसपास के जिले—देवघर, भागलपुर, कटिहार, गोड्डा, साहिबगंज और जमशेदपुर—के यात्रियों को भी बेहतर विकल्प मिलेगा. अब इन इलाकों के लोग तेज और आसान यात्रा के जरिए बड़े शहरों से जुड़ सकेंगे.

पूर्णिया और रांची दोनों शहरों की पहचान व्यापार और शिक्षा के केंद्र के रूप में है. व्यापारियों को माल ढुलाई और बिज़नेस ट्रिप्स के लिए कम समय में आना-जाना आसान होगा. वहीं, विद्यार्थियों और शिक्षकों को भी बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा. यह उड़ान उन छात्रों के लिए खास मायने रखती है, जिन्हें अब तक लंबी दूरी तय करने में परेशानी होती थी.

स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच

हवाई सेवा का सबसे बड़ा फायदा स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में होगा. रांची और कोलकाता दोनों शहरों में बड़े अस्पताल और मेडिकल सुविधाएं मौजूद हैं. पूर्णिया और आसपास के जिलों के मरीज अब तुरंत और सुविधाजनक तरीके से इन शहरों तक पहुंच सकेंगे. समय की बचत गंभीर मरीजों की जान बचाने में भी मददगार साबित हो सकती है.

पूर्णिया और झारखंड का यह नया हवाई संपर्क पर्यटन के क्षेत्र में भी नई संभावनाएं खोलेगा. पूर्णिया के पास के ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल, जैसे कटिहार का ऐतिहासिक महत्व और देवघर का धार्मिक महत्व, पर्यटकों तक आसानी से पहुंच पाएंगे. इसी तरह रांची के झरने और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए सीमांचल के लोग भी तेजी से सफर कर सकेंगे.

इंडिगो की पहल और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी

छोटे शहरों को बड़े हवाई नक्शे से जोड़ने की दिशा में इंडिगो एयरलाइंस की यह पहल अहम है. यह सरकार की उड़ान योजना और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की सोच के अनुरूप है.

सीमांचल और झारखंड के लोग लंबे समय से बेहतर कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे, जिसे अब पूरा किया गया है.

Also Read: Bihar Election : आज प्रभात खबर के संवाद में शामिल होंगे देश के दिग्गज नेता, होगी बिहार के सपनों की बात