Bihar Durga Puja Live: गांधी मैदान में विजयादशमी की अंतिम चरण में है तैयारी, इको फ्रेंडली होगा रावण दहन

नवरात्र के शुरू होते ही पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. जहां पूजा पंडाल और मंदिर है, वहां सुबहशाम माता की आरती और पाठ की जा रही है. हर पंडाल और मंदिर की सजावट की खासियत उसका थीम बेस्ड डेकोरेशन और लाइटिंग है. शहर के विभिन्न इलाकों में लाइटिंग, रिबन और सजावट का कार्य किया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 4, 2022 12:52 PM

मुख्य बातें

नवरात्र के शुरू होते ही पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. जहां पूजा पंडाल और मंदिर है, वहां सुबहशाम माता की आरती और पाठ की जा रही है. हर पंडाल और मंदिर की सजावट की खासियत उसका थीम बेस्ड डेकोरेशन और लाइटिंग है. शहर के विभिन्न इलाकों में लाइटिंग, रिबन और सजावट का कार्य किया गया है.

लाइव अपडेट

पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी की अंतिम चरण में है तैयारी, इको फ्रेंडली होगा रावण दहन

राजधानी पटना में विजयादशमी का अपना खास महत्व रहा है. यहां के ऐतिहासिक गांधी मैदान में वर्ष 1954 से लगतार दशहरा महोत्सव और रावण दहन कार्यक्रम बिना रुके किया जा रहा है. हालांकि, पिछले दो साल कोरोना ने रावण दहन कार्यक्रम पर ब्रेक लगा दिया था. दो साल बाद यह पहला मौका होगा जब इसकी भव्य तैयारी की गयी है. इस बार की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि, पहली बार विजयादशमी पर प्रदूषण का ख्याल करते हुए इको फ्रेंडली रावण दहन किया जायेगा. पांच अक्तूबर यानी बुधवार के लिए पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में विजयादशमी की तैयारी अपने अंतिम चरण में है.

महेंद्रू का गांधी चौक स्थित दुर्गा पंडाल सजावट के लिए है प्रसिद्ध, उमड़ी भीड़

पटना के गांधी चौक महेंद्रू स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना में लोगों की भीड़ रही. महेंद्रू का गांधी चौक दुर्गा पूजा और छठ की सजावट दोनों के लिए काफी प्रसिद्ध है. श्री भारत माता पूजा समिति नवयुवक संघ के अध्यक्ष गुड्डू कुमार हैं. यह काफी पुरानी पूजा समिति है और हर साल मां की भव्य पूजा की जाती है.

राजनीतिक दलों के नेता भी कर रहे हैं मां की आराधना, सीएम सहित कई नेता पहुंचे पंडाल

पटना. दुर्गोत्सव पर राज्य का कोना-कोना भक्तिमय हो गया है. राजनीतिक दलों के नेता भी मां की आराधना कर रहे हैं. किसी ने उपवास रख कर घर में कलश स्थापना की है, तो कोई पंडालों में घूम कर मां का आशीर्वाद ले रहा है. महा अष्टमी के मौके पर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मां शीतला देवी, बड़ी पटन देवी और छोटी पटन देवी में पूजा कर राज्य में सुख और समृद्धि की कामना की. वहीं, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आवासीय परिसर स्थित मंदिर में प्रार्थना कर प्रदेश के लिए सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली मांगी.

कदमकुआं में बना भव्य पंडाल,  देखने के लिए लोगों की जुटी भारी भीड़

राजधानी मां की भक्ति में डूबी है. जगमग रंग-बिरंगी रोशनी से नहायी सड़कें, देवी भक्ति के गीतों से गुंजायमान पंडाल और पूरे उत्साह में भरी भक्तों की भीड़ ने पूरे शहर को उत्सव में बदल दिया. दोपहर में हुई बारिश के बाद मौसम भी खुशनुमा हो गया है. वहीं, कदमकुआं में भव्य पंडाल बनाया गया है. जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंची.

Bihar Durga Puja Live: कंकड़बाग में 49 सालों रखा जा रहा है पंडाल, मां के रौद्र भाव में बनी है यहां मूर्ति

पटना के कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ से लेकर कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के बीच कंकड़बाग पुलिस चौकी के मां दुर्गा की प्रतिमा बीते 49 सालों से बैठायी जा रही है. यहां की खासियत पंडाल के अलावा रंग-बिरंगी लाइटों के साथ-साथ मां के रौद्र भाव में बनी मूर्ति है. इस वर्ष यहां माता की प्रतिमा मंदिर की प्रतिकृति में बने पंडाल भवन में बैठायी गयी है. काफी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version