Bihar MLC Election Date 2020 : आज थमेगा आठ सीटों के लिए प्रचार, स्नातक में 59, तो शिक्षक में 43 उम्मीदवार मैदान में, मतदान 22 को

Bihar MLC Election Date 2020 : स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एक महिला प्रत्याशी मैदान में हैं.

By Prabhat Khabar | October 20, 2020 7:32 AM

पटना : बिहार विधान परिषद की रिक्त आठ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जायेगा. परिषद की चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 59 प्रत्याशी मैदान में है जबकि चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 43 प्रत्याशी हैं.

विधान परिषद के स्नातक व शिक्षक निर्वाचन को लेकर 22 अक्तूबर को चुनाव होना है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एक महिला प्रत्याशी मैदान में हैं.

कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक, जबकि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम प्रत्याशी मैदान में हैं. स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल चार लाख सात हजार 889 मतदाता हैं जिसमें तीन लाख, सात हजार पुरुष जबकि एक लाख, 480 महिला और 46 तृतीय जेंडर के मतदाता हैं.

स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 633 बूथ बनाये गये हैं. इधर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में तीन महिला प्रत्याशी हैं. दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक उम्मीदवार है जबकि पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम उम्मीदवार हैं.

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 40,413 मतदाता हैं जिसमें 31,694 पुरुष, 8,715 महिला और चार थर्ड जेंडर हैं. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए 340 बूथ बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों के पहले और दूसरे चरण के नामांकन पत्र और नामांकन पत्रों की जांच के साथ नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

इधर तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. तीसरे चरण में अभी तक 337 नामांकनपत्र दाखिल किये गये हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version