डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर बिहार सरकार गंभीर, जांच के लिए 50 सैंपल आज भेजे गये भुवनेश्वर

डेल्टा प्लस वैरिएंट की जांच के लिए बिहार में कोरोना संक्रमितों से संग्रह किये गये 50 सैंपलों को जांच के लिए शुक्रवार को भुवनेश्वर भेजा गया. गुरुवार को पटना से भुवनेश्वर की फ्लाइट नहीं रहने के कारण सभी सैंपलों को सील कर रख दिया गया है.

By Prabhat Khabar | June 25, 2021 9:01 AM

पटना. डेल्टा प्लस वैरिएंट की जांच के लिए बिहार में कोरोना संक्रमितों से संग्रह किये गये 50 सैंपलों को जांच के लिए शुक्रवार को भुवनेश्वर भेजा गया. गुरुवार को पटना से भुवनेश्वर की फ्लाइट नहीं रहने के कारण सभी सैंपलों को सील कर रख दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में अभी तक डेल्टा प्लस वैरिएंट का कोई भी मरीज नहीं पाया गया है. देश में पाये जानेवाले इस नये वैरिएंट की जांच के लिए ही कोरोना संक्रमितों के बीच से 50 सैंपलों का संग्रह किया गया है.

शुक्रवार को सैंपल भेजने के बाद रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि राज्य में यह वैरिएंट आया है अथवा नहीं. इधर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को आइजीआइएमएस में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की दूसरा खुराक ली. उनके साथ उनकी पत्नी उर्मिला पांडेय ने भी तय समय पर दूसरा डोज लिया.

वैक्सीन लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत में निर्मित दोनों वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. पहला खुराक ले चुके लाभार्थियों से उन्होंने तय समय पर दूसरी खुराक लेने की अपील की है.

वहीं, राज्य में गुरुवार को वक्सीनेशन का आंकड़ा डेढ़ करोड़ के ऊपर चला गया. गुरुवार को रात आठ बजे तक राज्य में कुल दो लाख आठ हजार लोगों को टीका दिया गया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version