Bihar Election Update 2020 : तीसरे चरण के लिए लोजपा ने उतारे 41 उम्मीदवार, भाजपा के साथ होगी फ्रेंडली फाइट

Bihar Election Update 2020 : कई स्थानीय भाजपा के नेताओं को भी लोजपा से टिकट दिया है.

By Prabhat Khabar | October 21, 2020 7:25 AM

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी ने तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 41 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. नरकटियागंज की सीट पर भाजपा के साथ फ्रेंडली फाइट के दावे से लोजपा से उम्मीदवार उतारे हैं. अब्दुर रजाक को महिषी से बनाया उम्मीदवार बनाया गया है. कई स्थानीय भाजपा के नेताओं को भी लोजपा से टिकट दिया है.

इनमें भाजपा से आये दियारानीगंज से (अजा) परमानंद ऋषिदेव, अररिया से चंद्रशेखर सिंह बबन, कदवा से चंद्रभूषण कुमार ठाकुर,बरारी से विभाष चंद्र चौधरी हैं. लोजपा के तीसरे लिस्ट में वाल्मीकिनगर से महेंद्र कुमार भारती, नरकटियागंज से नौशाद आलम, सुगौली विजय प्रसाद गुप्ता को टिकट दिया है.

इसी तरह नरकटिया से सोनू कुमार, बाजपट्टी मो इंतखाब आलम, हरलाखी से विकास कुमार मिश्र, बाबूबरही से अमर नाथ प्रसाद, लौकहा से प्रमोद कुमार प्रियदर्शी, निर्मली से गौतम कुमार, पिपरा से शकुंतला प्रसाद, सुपौल से प्रभाष चंद मंडल, त्रिवेणीगंज (अजा) से रेणुलता भारती, रानीगंज से (अजा) परमानंद ऋषिदेव, अररिया से चंद्रशेखर सिंह बबन, ठाकुरगंज से मो कलीमुद्दीन, कोचाधामन से हबीबुर्रहमान को टिकट दिया है.

वहीं अमौर से मनोज कुमार निषाद, कसबा से प्रदीप कुमार दास, रुपौली से शंकर सिंह, धमदाहा से योगेंद्र कुमार, कदवा से चंद्रभूषण कुमार ठाकुर, बलरामपुर से संगीता देवी, मनिहारी (अजा) से अनिल कुमार उरांव, बरारी से विभाष चंद्र चौधरी, आलम नगर से सुनीला देवी, बिहारीगंज से विजय कुमार सिंह, सिंघेश्वर (अजा) अमित कुमार भारती, मधेपुरा से साकार सुकेश यादव, सोनबरसा (अजा) सरिता देवी को टकिट मिला है.

सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, महिषी से अब्दुलरज्जाक, बहादुरपुर से देवेंद्र कुमार झा को उम्मीदवार बनाया गया है. गायघाट से कोमल सिंह, बोचहां (अजा) से अमर आजाद, सकरा (अजा) से संजय पासवान, महुआ से संजय सिंह, कल्याणपुर (अजा) मोना प्रसाद सुंदेश्वर राम, वारिसनगर से डा उर्मिला सिन्हा, समस्तीपुर से महेंद्र प्रधान, मोरवा से अभय कुमार सिंह, सरायरंजन से अभास कुमार झा को उम्मीदवार बनाया गया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version