Bihar Election Result 2020:बिहार चुनाव में JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष को मिली जीत, जानें दिग्गज चेहरों के रिश्तेदारों का क्या रहा रिजल्ट

बिहार इलेक्शन रिजल्ट २०२०, Bihar Election Result 2020: इस बार के बिहार चुनाव में कई चौकाने वाले परिणाम आये. महागठबंधन की तीसरे नंबर की घटक दल भाकपा माले सीटों से मालामाल रही. उसके 19 उम्मीदवारों में 11 चुनाव जीतने के करीब हैं. अरसे बाद पटना जिले की पालीगंज सीट भी माले जीत ली है. यहां जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संदीप सौरव ने जदयू के पाला बदल उम्मीदवार जयवर्द्धन यादव को पराजित किया.चुनाव में रिश्तों का भी अनोखा संगम दिखा.

By Prabhat Khabar | November 11, 2020 1:05 PM

बिहार इलेक्शन रिजल्ट २०२०, Bihar Election Result 2020: इस बार के बिहार चुनाव में कई चौकाने वाले परिणाम आये. बसपा का दो चुनाव बाद बिहार में खाता खुला और उसके दो म्मीदवार रामगढ़ व चैनपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की. दूसरी ओर महागठबंधन की तीसरे नंबर की घटक दल भाकपा माले सीटों से मालामाल रही. उसके 19 उम्मीदवारों में 11 चुनाव जीतने के करीब हैं. अरसे बाद पटना जिले की पालीगंज सीट भी माले जीत ली है. यहां जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संदीप सौरव ने जदयू के पाला बदल उम्मीदवार जयवर्द्धन यादव को पराजित किया.चुनाव में रिश्तों का भी अनोखा संगम दिखा.

लालू-राबड़ी के समधी चंद्रिका राय अपनी परंपरागत सीट से चुनाव हारे

लालू-राबड़ी के समधी चंद्रिका राय अपनी परंपरागत सीट सारण जिले के परसा विधानसभा सीट से चुनाव हार गये हैं. उन्हें राजद के छोटे लाल राय ने पराजित किया. वहीं, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की समधन गया जिले के बाराचट्टी विधानसभा सीट से उम्मीदवार ज्योति देवी चुनाव जीत गई हैं. दूसरी ओर लालू-राबड़ी के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव चुनाव जीत चुके हैं.

शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव हारीं

महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव वैशाली जिले के राघोपुर से और समस्तीपुर जिले के हसनपूर सीट से तेज प्रताप यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों से जीते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव मधेपुरा जिले की बिहारीगंज सीट से हार गई हैं.उन्हें जदयू के निरंजन कुमार मेहता ने परास्त किया.

Also Read: Bihar Election Results 2020 LIVE Updates: बिहार में फिर ‘नीतीशे कुमार’, आज दिल्ली BJP मुख्यालय में जश्न, PM मोदी ने दी बधाई, शाह बोले- खोखले वादे खारिज
मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के दामाद व लवली आनंद हारीं

वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद शिवहर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं. उनकी माता पूर्व सांसद लवली आनंद सहरसा विधानसभा सीट से चुनाव हार गई हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता और सरकार में मंत्री नरेंद्र नारायण यादव खुद भी मधेपुरा जिले की आलमनगर सीट से चुनाव जीत गए हैं. वहीं उनके दामाद निखिल मंडल मधेपुरा विधानसभा सीट से हार चुके हैं.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह हारे

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व दिग्विजय सिंह की बेटी अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह जमुई विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर चुकी हैं. वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह रामगढ़ विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अंबिका प्रसाद यादव से पराजित हो गये हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version