Bihar Election 2020 : बिहार चुनाव में सबसे गरीब प्रत्याशी! ना नकदी, ना जेवर, जीरो है बैलेंस

Bihar Election 2020 : एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में उम्मीदवारों की धन-संपत्ति को लेकर भी खुलासे किए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 2:58 PM

Bihar Election 2020 : बिहार में राजनीतिक मौसम की शुरुआत हो चुकी है. विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां अपने धिुरंधरों को मैदान में उतार चुकी हैं. पहले चरण के मतदान में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सूबे में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. बिहार चुनाव के पहले आये एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट आयी है.

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में उम्मीदवारों की धन-संपत्ति को लेकर भी खुलासे किए गए हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार चुनाव में इस बार ऐसे उम्मीदवार भी मैदान में हैं जो जिनकी संपत्ति करोड़ों रुपये की है. जबकि कुछ उम्मीदवार तो ऐसे भी हैं जिनके पास कोई भी संपत्ति नहीं है

विधानसभा चुनाव के पहले आये एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार इस चुनाव में ऐसे भी उम्मीदवार भी हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य घोषित किया है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक इस चुनाव में ऐसे पांच उम्मीदवार हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य बतायी है.

Also Read: Lalu Prasad Yadav के घर गोपालगंज में रैली करने पहुंचे नीतीश कुमार, भरी भीड़ में पति-पत्नी के जंगलराज को ललकारा

इन उम्मीदवारों की संपत्ति है शून्य

नाम – निर्वाचन क्षेत्र – पार्टी – कुल संपत्ति

1-कपिल देव मंडल – जमालपुर- IND-शून्य

2-अशोक कुमार -मोकामा -जाकरूक जनता पार्टी -शून्य

3-प्रभु सिंह – चैनपुर-राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी – शून्य

4-गोपाल निषाद – नबीनगर – NCP-शून्य

5-महावीर मांझी-बोधगया -भार्ती इनसान पार्टी -शून्य

Next Article

Exit mobile version