Bihar Election 2020: शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे को कांग्रेस से टिकट मिलने पर रविशंकर प्रसाद का तंज, कहा- पिता मुझसे हारे पुत्र नितिन नवीन से हारेंगे

Bihar Election 2020 : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे को बांकीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर तंज कसा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2020 6:09 PM

Bihar Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव सियासी गरगर्मी काफी तेज हो गयी है. इस सियासी सरगर्मी के बीच नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप और राजनीतिक बयानबाजी का भी दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे को बांकीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर तंज कसा.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज बांकीपुर से बीजेपी के उम्मीदवार नितिन नवीन के पक्ष में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्न सिन्हा और उनके बेटे लव सिन्हा पर निशाना साधा. केन्द्रीय मंत्री ने शत्रुघ्न सिन्हा नाम लिया बिना कहा कि पिता मुझसे हारे पुत्र नितिन नवीन से हारेंगे. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने तजस्वी यादव को भी घेरा. कहा कि तेअभी पोस्टर से पिता माता गायब हैं और वह इसलिए क्योंकि फोटो आएगी तो बात दूर तक जाएगी.

Also Read: Bihar Election 2020: क्या भाई के लिए वोट मांगने पटना आएंगी सोनाक्षी सिन्हा? कांग्रेस ने इस हॉट सीट से बनाया है प्रत्याशी

बांकीपुर सीट से कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि यह सीट भाजपा का गढ़ रही है और अब इस सीट पर लड़ाई दिलचस्प हो गई है. मौजूदा विधायक नितिन नवीन तीन बार से यहां से MLA चुने गये है. वहीं लव सिन्हा की अपनी कोई राजनीतिक पहचान नहीं है. वो पिता की सियासी विरासत को संभालने उतर रहे हैं. इसी सीट पर पुष्पम प्रिया चौधरी भी चुनाव लड़ रही हैं

Next Article

Exit mobile version