Bihar Election 2020: कटिहार, मनिहारी, बरारी, रुपौली और धमदाहा में सीएम नीतीश की पांच चुनावी सभाएं आज

Bihar Election 2020, Third Phase Election, CM Nitish, Rally Today, Schedule, Timing: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को निश्चय संवाद के तहत पांच चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इनमें कटिहार, मनिहारी, बरारी, रुपौली और धमदाहा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

By Prabhat Khabar | November 5, 2020 8:04 AM

Bihar Election 2020, Third Phase Election, CM Nitish, Rally Today, Schedule, Timing: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को निश्चय संवाद के तहत पांच चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इनमें कटिहार, मनिहारी, बरारी, रुपौली और धमदाहा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने बताया कि नीतीश कुमार की पहली सभा कटिहार जिला के उच्च विद्यालय का मैदान, हफलागंज में होगी. उनकी दूसरी सभा कटिहार जिला के मनिहारी रेलवे मैदान में होगी.

तीसरी जनसभा कटिहार जिला के समेली प्रखंड स्थित बिसनीचक के चांदपुर मैदान में होगी. उनकी चौथी सभा पूर्णिया जिला के भवानीपुर प्रखंड स्थित बलदेवा उच्च विद्यालय के मैदान में होगी. पांचवी सभा पूर्णिया जिला के धमदाहा प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में होगी.

Also Read: Bihar Election 2020: जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह की कई जनसभाएं आज, जानें पूरा शेड्यूल

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने निश्चय संवाद सभा के दौरान पार्टी नेताओं को कोरोना को लेकर जरूरी गाइडलाइन का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया है

Also Read: Bihar 3rd Phase Chunav 2020: झारखंड से लेकर UP-दिल्ली तक इन BJP नेताओं की जनसभाएं और रोड-शो आज बिहार में, देखें पूरा डिटेल
Also Read: Bihar 3rd Phase Election में 78 सीटों पर आखिरी दाव, BJP की एक दिन में 32 सभायें, राजद के छोटे-बड़े नेताओं ने डाले कैंप, जानें अन्य दलों का हाल

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version