Bihar Election 2020 : बिहार में पीएम मोदी के पत्र के साथ वोटरों के पास जा रही भाजपा, वन टू वन प्रचार तरीका के साथ चल रहा जनसंपर्क अभियान

Bihar Election 2020 , पटना: कोरोना संक्रमण के दौर में इस बार विधानसभा चुनाव होने के कारण सभी पार्टियों की राजनैतिक गतिविधियां वर्चुअल माध्यम के अलावा सीधे जनसंपर्क करके ही होगी. इसकी शुरुआत भाजपा ने कर दी है. अब तक 63 हजार बूथ स्तर तक जनसंपर्क अभियान चलाया जा चुका है. शेष करीब 10 हजार बूथों तक जनसंपर्क अभियान का काम जल्द पूरा कर लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar | August 21, 2020 8:59 AM

पटना: कोरोना संक्रमण के दौर में इस बार विधानसभा चुनाव होने के कारण सभी पार्टियों की राजनैतिक गतिविधियां वर्चुअल माध्यम के अलावा सीधे जनसंपर्क करके ही होगी. इसकी शुरुआत भाजपा ने कर दी है. अब तक 63 हजार बूथ स्तर तक जनसंपर्क अभियान चलाया जा चुका है. शेष करीब 10 हजार बूथों तक जनसंपर्क अभियान का काम जल्द पूरा कर लिया जायेगा.

प्रधानमंत्री के जनता के नाम पर लिखे पत्र को 77 लाख घरों तक पहुंचा चुके हैं भाजपा कार्यकर्ता

इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जनता के नाम पर लिखे पत्र को 77 लाख घरों तक पहुंचा चुके हैं. इस तरह से प्रति घर औसतन चार सदस्य के हिसाब से इस पत्र को करीब तीन 20 लाख लोगों को पढ़ा दिया गया है. भाजपा का टारगेट आने वाले समय में इस पत्र को करीब छह करोड़ लोगों तक पहुंचा कर पढ़ाना है. इस तरह से राज्य की आधी आबादी तक इस पत्र को पहुंचाने का लक्ष्य चुनाव के पहले तक रखा गया है.

Also Read: swachhata survey 2020: पीएम मोदी ने की स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम की घोषणा, राजधानी पटना को मिला आखिरी स्थान, जानें अन्य शहरों की रैंकिंग…
कार्यकर्ताओं का डाटाबेस तैयार करने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया है

भाजपा ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं का डाटाबेस तैयार करने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया है ताकि चुनाव में जनसंपर्क अभियान, वर्चुअल रैली समेत तमाम गतिविधियों में अधिक- से- अधिक संख्या में लोगों को कम समय में जोड़ा जा सके. किसी भी परिस्थिति में अधिक- से- अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से सीधे संपर्क हो सके. भाजपा ने पूरे राज्य में अब तक तीन लाख 95 हजार कार्यकर्ताओं का डाटाबेस तैयार हो गया है. इसके करीब पांच लाख तक पहुंचने की संभावना है. वन- टू- वन प्रचार के लिए भाजपा की कवायद तेज हो गयी है.

भाजपा ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.

इस बार के चुनाव का मॉडस ऑपरेंडी पिछले सभी चुनावों से एकदम अलग होने की वजह से चुनाव और इसके प्रचार के तौर-तरीके एकदम अलग होंगे. इसके मद्देनजर भाजपा ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. ग्रासरूट स्तर तक पहुंचने और लोगों से सीधे संपर्क साधने के लिए तमाम तैयारी की जा रही है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version