Bihar DElEd Admissions : बिहार डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिये कैसे करें अप्लाई

बिहार में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार 28 मार्च से शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर डाल दी गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 28, 2022 4:44 PM

पटना. बिहार में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार 28 मार्च से शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर डाल दी गयी है. 8 अप्रैल तक डीएलएड रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. उम्मीदवार 10 अप्रैल तक विलंब शुल्क के साथ भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

डीएलएड रजिस्ट्रेशन के लिए करना होगा ये भुगतान

इस साल डीएलएड रजिस्ट्रेशन के लिए 400 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन केवल स्कूल के प्रिंसिपल्स के माध्यम से किए जा सकते हैं. उम्मीदवारों को स्कूल से फॉर्म लेकर भरना होगा और यहीं जमा करना होगा. ऑनलाइन फॉर्म जमा करना स्कूल की जिम्मेदारी होगी. दिशा-निर्देशों के अनुसार संबंधित स्कूल, छात्र द्वारा जमा किए गए फॉर्म के डेटा का मिलान उनके पास उपलब्ध रिकॉर्ड से करेंगे. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म जमा होगा.

बोर्ड जारी करेगा डमी एडमिट कार्ड

बिहार डीएलएड कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर बोर्ड डमी एडमिट कार्ड जारी करेगा. ये एडमिट कार्ड secondary.biharboardonline.com पर 11 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. अगर इनमें कोई गलती हो तो छात्र 11 से 13 अप्रैल के बीच सुधार करवा सकते हैं. 13 अप्रैल के बाद बिहार डीएलएड कोर्स के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. फिर उनकी सूची जारी की जायेगी.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
  • 1. बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.

  • 2. होमपेज पर ‘पंजीकरण’ के लिंक पर क्लिक करें.

  • 3. स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा.

  • 4. ‘डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (फेस टू फेस)’ सेक्शन के तहत ‘व्यू/डाउनलोड रजिस्ट्रेशन फॉर्म’ के लिंक पर क्लिक करें.

  • 5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करें.

  • 6. रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.

  • 7. सभी आवश्यक विवरण भरें.

  • 8. रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ संबंधित स्कूल में जमा करें.

नोट : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया या फीस के भुगतान के संबंध में किसी भी मदद के लिए स्कूल बोर्ड से 0612-2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version