Bihar Chunav: दूसरे चरण में 94 सीटों में से कौन सी पार्टी कितने सीटों पर लड़ रही चुनाव, जानिए

Bihar Chunav Doosre Charan Ka Matdan: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के तहत 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा. ये सीटें राज्य के 17 जिलों में हैं, जिनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा तथा पटना शामिल हैं. इन 94 विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को होनेवाले मतदान के लिए कुल 41,362 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2020 7:53 PM

Bihar Chunav Doosre Charan Ka Matdan बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के तहत 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा. ये सीटें राज्य के 17 जिलों में हैं, जिनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा तथा पटना शामिल हैं. इन 94 विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को होनेवाले मतदान के लिए कुल 41,362 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए कुल 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिनमें 146 महिला तथा एक ट्रान्सजेण्डर उम्मीदवार शामिल हैं. इस चरण में कुल 2,85,50,285 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के योग्य हैं, जिनमें 1,35,16,271 महिला और 980 ट्रान्सजेण्डर मतदाता भी शामिल हैं.

वहीं, राजनीतिक जानकारों की माने तो बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Election 2020) के दूसरे चरण का मतदान बिहार की सियासी तस्वीर साफ कर देगा. इस चरण में जहां प्रबल प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ सबसे ज्यादा 94 में से 28 सीटों पर भाजपा की सीधी भिड़ंत है. वहीं 2015 में आरजेडी के साथ गठबंधन करके भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मुकाबला करने वाले जदयू (JDU) को भी इस चरण में 24 सीटों पर लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी से निपटना है. जबकि, 24 सीटों के साथ कांग्रेस का भी इस चरण में भाजपा और जदयू के दिग्गजों से सीधा मुकाबला है.

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, दूसरे चरण में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 27 उम्मीदवार तथा दरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण के चुनाव में क्षेत्रवार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र पीरपैंती है. जबकि, मतदातावार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र दीघा तथा मतदातावार सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र चेरिया बरियारपुर है.

दूसरे चरण में किस दल के कितने प्रत्याशी

भाजपा के 44
जदयू के 34
राजद के 52
कांग्रेस के 22
भाकपा एवं माकपा के 4-4
रालोसपा के 33
बसपा के 31
लोजपा के 44 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

Also Read: Bihar Election 2020 : दूसरे चरण में RJD और भाजपा के बीच इन सीटों पर सीधी लड़ाई, ऐसे हैं सियासी समीकरण
यहां देखें दूसरे चरण में प्रमुख उम्मीदवारों की सूची

– तेजस्वी यादव राघोपुर से
– तेजप्रताप यादव हसनपुर से
– लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय जदयू के टिकट पर परसा से
– पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव पटना साहिब से
– जदयू विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार नालंदा से
– भाजपा विधायक और सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह मधुबन से
– जदयू नेता और राज्य मंत्री रामसेवक सिंह हथुआ से
– कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा पटना के बांकीपुर सीट से चुनावी मैदान में है.

Next Article

Exit mobile version