Bihar Chunav 2020: तेजस्वी को CM कैंडिडेट बनाने पर JDU का तंज, तेजप्रताप को क्यों भूल गए?

बिहार चुनाव 2020 के शंखनाद होने के बाद से सूबे में चुनावी माहौल गरमा चुका है. नेताओं की रैली और सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार पर किए जा रहे हमलों पर जदयू ने भी हमला बोला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2020 9:04 AM

बिहार चुनाव 2020 के शंखनाद होने के बाद से सूबे का चुनावी माहौल गरमा चुका है. नेताओं की रैली में और सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार पर किए जा रहे हमलों पर जदयू ने भी हमला बोला है.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना 

दरअसल बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक ट्वीट से सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. जिसके एक अंश में उन्होंने लिखा कि थक चुके नीतीश कुमार जी वास्तविकता, तर्क और तथ्यों से भाग रहे है. इसका जवाब देते हुए जदयू ने तेजस्वी के दिल्ली प्रवास पर निशाना साधा और सीएम नीतीश को अनवरत परिश्रम करने वाला बताया.


लालू यादव पर साधा निशाना 

वहीं इस ट्वीट के माध्यम से जदयू ने तेजस्वी के पिता लालू यादव पर भी हमला बोला और लिखा कि ” मसखरी कर-कर के तो आपके पापा ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया था, बिहार को मसखरी करने वाला नेता नहीं चाहिए, काम करने वाला चाहिए.


Also Read: Bihar Election 2020: अयोध्या के राम लला से बड़ा बने सीतामढ़ी में सीता माता का मंदिर, कॉरिडोर भी भक्तों की जरूरत- चिराग
तेजप्रताप पर भी साधा निशाना 

वहीं तेजप्रताप यादव पर चुटकी लेते हुए जदयू के हवाले से लिखा गया कि “आपका भाई तेजप्रताप भी बुरा नही है. उसी को क्यों नही घोषित कर देते मुख्यमंत्री उम्मीदवार?” साथ ही लिखा कि” एंटरटेनमेंट के लिए तो आपका भाई भी बुरा नही है. उसी को क्यों नही घोषित कर देते मुख्यमंत्री उम्मीदवार?

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version