Bihar Chunav 2020 : भाजपा का घोषणापत्र दो दिनों में, लोजपा कल करेगी विजन डॉक्यूमेंट जारी, जानें किन मुद्दों पर होगा फोकस

Bihar Chunav 2020 : वैसे भाजपा की ओर से भी बताया जा रहा है कि पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट ही जारी होगा.

By Prabhat Khabar | October 20, 2020 8:30 AM

पटना : भाजपा अपना घोषणापत्र दो दिनों में जारी करने जा रही है, वहीं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 21 अक्तूबर को पार्टी का विजन डाक्यूमेंट लांच करेंगे. वैसे भाजपा की ओर से भी बताया जा रहा है कि पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट ही जारी होगा.

जिसमें पार्टी यह बतायेगी कि अगर वह सत्ता में आती है, तो आगामी पांच वर्षों में कौन-कौन से कार्यों को प्रमुखता से करेगी. किन-किन क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ कौन-कौन से कार्य किये जायेंगे. इसका वर्णन भी है.

आत्मनिर्भर बिहार इसका मुख्य थीम है. साथ ही जदयू के सात निश्चय योजना में शामिल पर्यावरण संरक्षण, घर-घर नल का जल, शौचालय, नाली-गली योजना समेत तमाम जनता केंद्रित योजनाओं को भी खासतौर से तवज्जो दी गयी है.

हालांकि, यह जदयू के साथ किसी तरह का साझा घोषणापत्र नहीं होगा, परंतु इसमें प्रस्तुत की गयी योजनाओं की रूपरेखा खासकर रोजगार, युवा व महिला उत्थान, स्किल डेवलपमेंट समेत तमाम प्रमुख बातों के बारे में जानकारी दी गयी है.

उद्योग, स्वरोजगार समेत तमाम मुद्दों का उल्लेख करते हुए आत्मनिर्भर बिहार की अवधारणा को अगले पांच वर्षों के लिए मजबूती से पेश करने का प्लान प्रस्तुत किया गया है. भाजपा के करीब 15 पेजों के इस घोषणापत्र को संकल्प पत्र के रूप में जनता के सामने रखा जायेगा.

भाजपा गांव व शहरों को विकसित करने के लिए एक समान रूप से काम करेगी, जिसकी रूपरेखा भी प्रस्तुत की गयी है.

इधर, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 21 अक्तूबर को पार्टी का विजन डाक्यूमेंट लांच करेंगे. सोमवार को चिराग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बहुचर्चित बिहार बिहारी विजन डॉक्यूमेंट जारी किया जायेगा.

इसे चार लाख बिहारियों को सुझाव के बाद तैयार किया गया है. चिराग ने कहा कि विजन डाक्यूमेंट को पढ़े और उसी के आधार पर लोजपा के हर प्रत्याशियों को वोट आशीर्वाद दें. जानकारी के अनुसार लोजपा के विजन डाक्यूमेंट में मीडिया और वकीलों के साथ सामान काम सामान वेतन जैसी बारीकियों पर पार्टी ने काम किया है.

सीतामढ़ी में सीता के मंदिर को अयोध्या के तर्ज पर बनाने का संकल्प रखा गया है. महिला सुरक्षा के लिए अहम बातें डॉक्यूमेंट में रखी गयी हैं. बंगला योजना के तहत सस्ते दर पर मकान की योजना है. किन्नरों के लिए कई सारे वादे किये गये हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version