Bihar Chunav 2020 में अचानक सक्रिय क्यों हुए Amit Shah ? यहां जानें तीन कारण…

Bihar chunav 2020, Amit shah MHA : बिहार के चुनावी समर में बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah News) अचानक सक्रिय हो गए हैं. अमित शाह पिछले दो दिनों से लगातार बिहार की राजनीतिक पिच पर छाए हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 10:54 AM

Bihar Chunav 2020 : बिहार के चुनावी समर में बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah News) अचानक सक्रिय हो गए हैं. अमित शाह पिछले दो दिनों से लगातार बिहार की राजनीतिक पिच पर छाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि अब तक उहापोह की स्थिति में रह रहे बीजेपी (BJP News) के नेता अमित शाह के सक्रिय होने के बाद एक्शन में आ गये हैं. वहीं अमित शाह के अचानक सक्रिय होने से विपक्ष और एनडीए के सहयोगी दल भी हैरान है. आइए जानते हैं बिहार की राजनीति में अमित शाह के सक्रिय होने का कारण..

1. चिराग को लेकर स्पष्टता– बिहार चुनाव के ऐलान के साथ एनडीए को सबसे ज्यादा दिक्कतें अपने ही सहयोगी लोजपा से हुई है. एक तरफ लोजपा (LJP News) ने एनडीए से बाहर होने का भी ऐलान कर दिया, वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान (Chirag Paswan News), ने पीएम मोदी के हाथ मजबूत करने की बात कही, जिसके बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई. बताया जा रहा है कि लोजपा के इस स्टैंड से बीजेपी के नेताओं में कन्फयूजन पैदा होने लगा, जिसके बाद अमित शाह को खुद स्क्रिय होना पड़ा है.

2. पीएम मोदी की रैली- बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी की रैली होनी है. बिहार में पीएम इस बार 12 रैली करेंगे, जिसको लेकर बीजेपी ने रणनीति तैयार कर ली है. अमित शाह पीएम मोदी के रैली को लेकर सक्रिय हुए हैं, जिससे रैली को लेकर कोई कोर कसर न रहे.

3. एंटी इनकंबेंसी का कन्फयूजन दूर करने– बताया गया जा रहा है कि अमित शाह के अचानक सक्रिय होने के पीछे का कारण कार्यकर्ताओं के बीच एंटी इनकंबेंसी का कन्फयूजन दूर करना है. अमित शाह पहले भी कई चुनाव में कह चुके हैं कि बीजेपी के लिए किसी भी तरह का कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है.

Also Read: Bihar Election 2020 : Chirag के तेवर का असर ! भरे मंच से रक्षा मंत्र का जाप करने लगे Amit Shah के जूनियर मंत्री

Posted By : Avinish Kumar mishra

Next Article

Exit mobile version