Bihar By Elections: मोकामा, गोपालगंज में 3 नवंबर को मतदान, तैयारी में जुटे सियासी दल

Bihar By Elections: बिहार समेत 6 राज्यों में उपचुनाव का ऐलान निर्वाचन आयोग की ओर से कर दिया गया है. बिहार के गोपालगंज और मोकामा सीट पर चुनाव का बिगुल बजा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 4, 2022 2:34 PM

बिहार में उपचुनाव का ऐलान, मोकामा व गोपालगंज में 3 नवंबर को मतदान | Prabhat Khabar

Bihar by-elections- बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, हरियाणा, तेलंगाना में भी उपचुनाव होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने आगामी 3 नवंबर को मतदान की तिथि तय की है. एक ही दिन सभी राज्यों में वोट डाले जाएंगे. मतगणना की तिथि 6 नवंबर तय की गयी है. 8 नवंबर से पहले चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. वहीं, बिहार के गोपालगंज और मोकामा सीट पर चुनाव का बिगुल बजा है. चुनाव आयोग ने नामांकन से लेकर मतगणना तक की तिथि जारी कर दी है. बिहार की दो सीटों पर फिर से चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होता है. काफी समय से ये कयास लगाये जा रहे थे कि दोनों सीटों पर उपचुनाव जल्द ही होगा. वहीं अब बिगुल बजते ही सियासी दल अपनी तैयारी में लग जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version