सुशील मोदी का लालू पर निशाना, पूछा- राजद ने पिछड़ों को रिजर्वेशन का लाभ क्यों नहीं दिया?

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर बड़ा हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि राजद को लालू-राबड़ी की फोटो चुनावी पोस्टर से गायब करने से पहले उनके 15 साल के कुशासन पर विस्तृत श्वेतपत्र जारी कर बताना चाहिए कि 118 नरसंहार कैसे हुए, पीड़ितों के लिए तत्कालीन सरकार ने क्या किया, चारा-अलकतरा- बीएड डिग्री जैसे बड़े घोटाले क्यों हुए और घोटाले के पैसे से कितनी बेनामी संपत्तियां खरीदी गयीं?

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2020 6:42 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर बड़ा हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि राजद को लालू-राबड़ी की फोटो चुनावी पोस्टर से गायब करने से पहले उनके 15 साल के कुशासन पर विस्तृत श्वेतपत्र जारी कर बताना चाहिए कि 118 नरसंहार कैसे हुए, पीड़ितों के लिए तत्कालीन सरकार ने क्या किया, चारा-अलकतरा- बीएड डिग्री जैसे बड़े घोटाले क्यों हुए और घोटाले के पैसे से कितनी बेनामी संपत्तियां खरीदी गयीं?

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आगे कहा कि लालू राज में 5 लाख पद रिक्त हुए थे. यदि उन पर नियुक्तियां होतीं, तो उस समय 1 लाख 35 हजार पिछड़ों को सरकारी नौकरी मिलती. राजद बताये कि उसने पिछड़ों को रिजर्वेशन का लाभ क्यों नहीं दिया?

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने अपने ट्वीट में साथ ही कहा कि जो बिना जमीन लिखवाये चपरासी तक की नौकरी नहीं देते थे, उनके राजनीतिक वारिस यदि सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का फैसला करने का वादा कर रहे हैं, तो इस पर कौन भरोसा करेगा? तीन साल में जदयू, हम और रालोसपा के हटने के बाद महागठबंधन बिखर चुका है और राजद केवल जनाधारहीन कांग्रेस और वामपंथियों के भरोसे रह गया है. चुनाव से पहले जिस दल के कई विधायक और मित्र दल साथ छोड़ चुके हैं, वह केवल सपने देख सकता है.

Also Read: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने थामा जदयू का दामन, बक्सर से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version