Bihar Assembly Election 2020: पहले चरण में 264 नामांकन पत्र हुए रद्द, नाम वापसी की कल अंतिम तिथि

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा के पहले चरण की 71 सीटों के लिए कुल 1354 प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र दाखिल किया था. जांच के दौरान 264 प्रत्याशियों के नामांकनपत्र सही नहीं पाये जाने के कारण रद्द कर दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar | October 11, 2020 7:57 AM

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा के पहले चरण की 71 सीटों के लिए कुल 1354 प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र दाखिल किया था. जांच के दौरान 264 प्रत्याशियों के नामांकनपत्र सही नहीं पाये जाने के कारण रद्द कर दिये गये हैं. अब पहले चरण में सिर्फ 1090 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं.

पहले चरण के प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार निर्धारित की गयी है. नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को सिंबल आवंटित किया जायेगा. इधर ,दूसरे चरण की 94 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन के दूसरे दिन सिर्फ आठ प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र दाखिल किया है.

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले

आदर्श आचार संहिता लागू होने की तिथि से अब तक बीकन लाइट, झंडा के दुष्प्रयोग के 25, लाउडस्पीकर के छह, अवैध बैठक के 49, मतदाताओं को अनुचित लाभ पहुंचाने के तीन व अन्य प्रकार के 28 मामले दर्ज किये गये है. सरकारी संपत्ति से 21020 व निजी संपत्ति से 3326 बैनर, पोस्टर हटाये गये. विधि -व्यवस्था का पालन कराने के तहत कुल 1022 अवैध हथियारों की जब्ती की गयी, जबकि 60248 हथियारों का लाइसेंस सत्यापित किया गया है. 15335 हथियार जमा कराये गये हैं. अब तक 1862 हथियारों के लाइसेंस रद्द किया गया.

शरारती एवं दबंग तत्वों के खिलाफ 107 के तहत 22403 वादों में 188505 व्यक्तियों को बांडपत्र भरवाया गया है. 1388 व्यक्तियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है.. इसके अलावा 890792 लीटर शराब की जब्ती की गयी है. अब तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा 6.1 करोड़ जिसमें 3523520 नेपाली करेंसी, 44 चारपहिया वाहन, 150 ग्राम ब्राउन शूगर, 393.710 किलोग्राम गांजा, 2400 ग्राम चरण, 9.5 किलो अफीम, 40 पैकेट स्मैक और 40 लीटर स्पिरिट जब्त की गयी.

दूरदर्शन पर दलों को न्यूनतम डेढ़ घंटे का प्रचार समय मिलेगा

निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रचार के लिए राष्ट्रीय दलों और राज्य के मान्यताप्राप्त दलों को चुनाव प्रचार के लिए दूरदर्शन व आकाशवाणी पर समय आवंटित किया गया है. चुनाव आयोग ने प्रचार की मूल अवधि को 45 मिनट से बढ़ाकर 90 मिनट कर दिया गया है. आयोग के निर्देश पर तृणमूल कांग्रेस को 90 मिनट, बसपा को 119 मिनट, भाजपा के 427 मिनट, सीपीआइ को 109 मिनट, सीपीआइ(एम) को 98 मिनट, कांग्रेस को 182 मिनट, एनसीपी को 97 मिनट, एनपीपी को 90 मिनट, जदयू को 323 मिनट, लोजपा को 157 मिनट, राजद को 343 मिनट और रालोसपा को 125 मिनट का समय आवंटित किया गया है.

प्रसारण के लिए नियत तिथि 12 अक्तूबर और समय संध्या पांच बजे निर्धारित की गयी है. समय का आवंटन सीइओ कार्यालय में लॉटरी के माध्यम से निर्धारित की जायेगी.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version