Bihar Assembly Election 2020 : 10 लाख नौकरी देने के वादे पर RJD नेता मनोज झा की सफाई, बताया- कैसे जुटायेंगे पैसा

Bihar Assembly Election 2020,RJD Manoj Jha: राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि राजद सत्ता में आया, तो प्रदेश के सभी मुखियाओं व सरपंचों के मानदेय में 60-70 फीसदी का इजाफा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पंचायतों की बेहतरी के लिए ऐसा करना जरूरी है

By Prabhat Khabar | October 20, 2020 10:20 AM

Bihar Assembly Election 2020 : राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि राजद सत्ता में आया, तो प्रदेश के सभी मुखियाओं व सरपंचों के मानदेय में 60-70 फीसदी का इजाफा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पंचायतों की बेहतरी के लिए ऐसा करना जरूरी है.

सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने साफ किया कि राजद के 10 लाख नौकरी देने के वादे पर जो लोग सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि यह घोषणा हवा में नहीं की गयी है.

राजद नेता तेजस्वी ने इस मामले में पूरा अध्ययन कर ब्लू प्रिंट तैयार करवाया है. रोजगार देने के लिए पॉलिटिकल विल की जरूरत है. धन की व्यवस्था तो अपने आप हो जायेगी. धन का प्रबंध एस्टीमेटेड घोटालों को रोककर किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि जैसे ही सरकार बनेगी, बतौर मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केंद्र सरकार से प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर बात करेंगे. अगर उनकी बात नहीं मानी गयी, तो वे वहां आमरण अनशन पर बैठेंगे.

विकसित राज्य बनाने को विशेष राज्य का दर्जा जरूरी हो गया है. मनोज झा ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार उनके लिए परिवार है. पूछा कि उन्हें यह कहने में 15 साल क्यों लग गये?

झा ने बताया कि उनके लिए परिवार का मतलब सिर्फ पांच नौकरशाह व उनके प्रिय पांच मंत्री हैं. जदयू के मुखिया इन दिनों तेजस्वी व राजद के अन्य नेताओं के लिए तू तड़ाक शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह उनकी हताशा व थकान का प्रतीक है. उन्होंने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version