Bihar Election 2020: वोटिंग से पहले बॉलीवुड के दो स्टार में जुबानी जंग, रविकिशन ने कहा – माफी मांगे चिराग

Bihar Assembly Elections 2020: चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है, जिसपर भाजपा सांसद रविकिशन ने पलटवार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2020 8:13 AM

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी गर्मी अब अपने चरम पर पहुँच चुकी है. पहले चरण के लिये प्रचार-प्रसार का आज आखिरी दिन है. वोटिंग के पहले सारी राजनीतिक पार्टियां अपने विरोधियों को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है, जिसपर भाजपा सांसद रविकिशन ने पलटवार किया है.


चिराग का सीएम नीतीश पर हमला 

बिहार चुनाव के मद्देनजर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी की कभी समीक्षा क्यों नहीं की गई? क्या बिहार में शराब की तस्करी नहीं हो रही है? सरकार और प्रशासन की मिलीभगत है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार में ऐसा कोई मंत्री नहीं जिसे ये बात पता न हो. अगर आप अपने ही कानून की समीक्षा नहीं कर सकते इसका मतलब है आप खुद उसमें शामिल हो.

Also Read: Bihar Election 2020: बिहार में शराब बंदी पर चिराग का CM नीतीश पर एक और वार, कहा- सभी को पता है तस्करी का पैसा कहां जा रहा है
रविकिशन ने दिया जवाब

दूसरी ओर भाजपा सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुये चिराग पासवान द्वारा सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ दिये गये बयान पर पलटवार किया. रवि किशन ने कहा कि नीतीश कुमार पर 15 वर्षों में कोई दाग या एक भी कलंक नहीं है. इसके बाद भी नीतीश कुमार जेल क्यों जायेंगे? भाजपा नेता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने ईमानदारी की नेतागिरी की है. उन्होंने शराब बंदी की है. रवि किशन ने पूछा कि क्या नीतीश कुमार इस सभी कार्यों को कराने की वजह से जेल जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version