Bihar Chunav 2020: स्मृति ईरानी का विपक्ष पर तंज, कहा- लालटेन संग नहीं आती लक्ष्मी, कमल पर बैठकर आती हैं

Bihar Chunav 2020 : केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2020 7:40 PM

Bihar Chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब केवल चार दिन बाकी रह गये हैं. अपले चरण के वोटिंग के पहले सूबे में नेताओं की ताबड़तोड़ रैली और उनके बीच जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा की कद्दावर नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बिहार का नागरिक जब लक्ष्मी के सामने शीश झुकाता है तो पाता है कि लक्ष्मी जब घर आती है तो कांग्रेस का हाथ पकड़कर नहीं आती, लालटेन संग नहीं लाती, लक्ष्मी आती है तो कमल पर बैठकर आती है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार का स्वाभिमानी नागरिक कभी भगवान से ये नहीं कहता है कि भगवान मुझे ऐसा मौका दे कि मैं भी चारे घोटाले में पैसा कमा लूं. वो जब लक्ष्मी का आशीर्वाद मांगता है तो सिर्फ इतना कहता है कि मां बस बाजुओं में इतना दम दे कि अपने परिवार का भरण-पोषण इज्जत से कर सकूं.

Also Read: Bihar Chunav 2020 : बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन पर शिवसेना का BJP पर कटाक्ष, कहा-बाकी राज्य पाकिस्तान में है
‘आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से आत्मनिर्भर बिहार’

बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से आत्मनिर्भर बिहार होगा. बिहार में रोजगार के अवसर पैदा करना सरकार की जिम्मेदारी है और एनडीए की नीतीश सरकार 19 लाख लोगों को रोजगार देने का काम करेगी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चुनावों में, उम्मीदवार जाति और वर्ग के आधार पर वोट मांगते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति के गति, चरित्र और संस्कृति को बदल दिया है.

Next Article

Exit mobile version