बिहार चुनाव : भाजपा अपना चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के पहले लोगों से लेगी राय, टोल फ्री नंबर जारी

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के संबंध में लोगों की राय और सुझाव जानने के लिए रविवार को एक टोल-फ्री नंबर शुरू किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस महीने की शुरुआत में एक ‘रथ' को रवाना किया था. उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों से मतदाताओं की राय मांगी और राज्य सरकार से उनकी आकांक्षाओं के बारे में बताने को कहा था.

By Agency | September 20, 2020 10:01 PM

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के संबंध में लोगों की राय और सुझाव जानने के लिए रविवार को एक टोल-फ्री नंबर शुरू किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस महीने की शुरुआत में एक ‘रथ’ को रवाना किया था. उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों से मतदाताओं की राय मांगी और राज्य सरकार से उनकी आकांक्षाओं के बारे में बताने को कहा था.

बिहार भाजपा प्रमुख संजय जायसवाल ने यहां प्रेस वार्ता में कहा कि उनकी पार्टी सुझावों पर ध्यान देते हुए अपना घोषणापत्र तैयार करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘समाज के सभी वर्ग के लोगों की राय जानने के लिए एक टोल-फ्री नंबर -‘6357171717’ शुरू किया गया है. लोग मिस्ड कॉल देंगे और उन्हें फोन किया जाएगा. इसके बाद वे राज्य की मौजूदा स्थिति और भगवा पार्टी के घोषणापत्र में क्या होना चाहिए, इस बारे में बता सकेंगे.”

Also Read: बिहार चुनाव में बेरोजगारी, ‘कृषि क्षेत्र को कारोबारी घरानों को सौंपने’ जैसे मुद्दे होंगे : तेजस्वी

गौर हो कि बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. इससे पहले सभी प्रमुख सियासी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में भाजपा की ओर से समाज के सभी वर्ग के लोगों की राय जानने के लिए टोल-फ्री नंबर शुरू किया गया है. बिहार में अक्टूबर-नवंबर में 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं.

Also Read: नरेन्द्र मोदी और गुजरात से नफरत करने वाला पटना का सुल्तान अलीमुद्दीन जब पीएम से मिला तो बदल गयी उसकी धारणा : सुशील मोदी
Also Read: चिराग पासवान ने लोजपा नेताओं को लिखी मार्मिक चिट्ठी, पिता के स्वास्थ्य को लेकर जतायी चिंता, कहा- ऐसे में उन्हें कैसे छोड़ दूं

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version