बिहार चुनाव 2020 : पहले चरण में सबसे अधिक बांका में हुई वोटिंग, जानिए क्या रहा था 2015 में मतदान प्रतिशत

Voting Percentage In Bihar Chunav 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत प्रदेश के 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान शाम छह बजे संपन्न हो गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने कहा कि मुंगेर से लेकर अन्य कुछ जिलों में सात बजे के बाद तक वोटिंग जारी रही. संभावना जतायी गयी है कि 2015 विधानसभा चुनाव के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा पार कर जायेगा.

By Prabhat Khabar | October 29, 2020 9:00 AM

Voting Percentage In Bihar Chunav 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत प्रदेश के 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान शाम छह बजे संपन्न हो गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने कहा कि मुंगेर से लेकर अन्य कुछ जिलों में सात बजे के बाद तक वोटिंग जारी रही. संभावना जतायी गयी है कि 2015 विधानसभा चुनाव के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा पार कर जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, अब तक हुए विधानसभा के 16 चुनावों में केवल तीन बार ही मतदान का प्रतिशत 60 का आंकड़ा छू सका है. इसके अलावा बाकी चुनाव में मतदान प्रतिशत 60 के नीचे रही है. इस बार कोरोना महामारी के बीच बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान केंद्रों तक ले जाना और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना एक चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं, 2015 के चुनाव में 56.66 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि, बिहार में सबसे ज्यादा मतदान का रिकॉर्ड साल 2000 के चुनाव में 62.57 फीसदी हुआ था.

इन सबके बीच इस बार 71 विधानसभा में सबसे अधिक बांका में 59.57 फीसदी मतदान हुआ है. जो पिछले चुनाव के 56.43 वोट प्रतिशत से भी अधिक है. वहीं, इन्हीं विधानसभाओं में सबसे कम मुंगेर में मात्र 47.36 फीसदी वोटिंग हुई है. जो इसी विधानसभा के पिछले चुनाव के वोट प्रतिशत 52.24 फीसदी से भी कम है.

जिला : 2015 में वोटिंग प्रतिशत – 2020 में वोटिंग प्रतिशत

भागलपुर – 53.77 – 54.20
बांका – 56. 43 – 59.57
मुंगेर – 52. 24 – 47.36
लखीसराय – 53.18 – 55.44
शेखपुरा – 55.18 – 55.96
पटना – 56.98 – 52.51
भोजपुर – 52.03 – 48. 29
बक्सर – 57.48 – 54.07
कैमूर – 59.63 – 56. 20
रोहतास – 54.37 – 49. 59
अरवल – 51.39 – 53.85
जहानाबाद – 57. 08 – 53.93
औरंगाबाद – 53.04 – 52.85
गया – 57.07 – 57. 05
नवादा – 52.08 – 52.34
जमुई – 54.11 – 57. 41

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : पहले चरण के मतदान पर नहीं दिखा कोरोना का खौफ, RJD का दावा- महागठबंधन जीतेगा 55 सीटें
Also Read: Bihar Election 2020 : PM मोदी बोले- सरकारी नौकरी तो छोड़िए, महागठबंधन के सत्ता में आते ही नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी बिहार से भाग जाएंगी

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version