Bihar Assembly Election 2020 : भाजपा के पीएम तो जदयू के नीतीश होंगे स्टार प्रचारक, देखें पूरी सूची

Bihar Assembly Election 2020 : भाजपा और जदयू ने चुनाव में प्रचार के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar | October 12, 2020 8:44 AM

पटना : भाजपा और जदयू ने चुनाव में प्रचार के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. भाजपा की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, रघुवर दास समेत अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं.

इसमें सिर्फ दो महिला नेत्रियों को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इनमें एक केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और दूसरी बिहार महिला मोर्चा की प्रभारी निवेदिता सिंह शामिल हैं. इसके अलावा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद राधामोहन सिंह, सांसद मनोज तिवारी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, बाबू लाल मरांडी, संजय पासवान, छेदी पासवान, जनक चमार, सम्राट चौधरी, विवेक ठाकुर आदि शामिल हैं.

दूसरी ओर जदयू ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची रविवार को चुनाव आयोग को सौंप दी है. जदयू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा अपने जिन राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय प्रमुख नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया है, वे विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करेंगे.

पार्टी के स्टार प्रचारकों में दोनों शीर्ष नेताओं के अलावा राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद राजीव रंजन सिंह ललन, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव सह मंत्री संजय झा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, सुनील कुमार, सांसद गिरिधारी यादव, सांसद विजय कुमार मांझी शामिल हैं.

इसके अलावा छात्र जदयू प्रभारी व पूर्व एमएलसी प्रो. रणवीर नंदन, एमएलसी प्रो. गुलाम गौस, तनवीर अख्तर, कमर आलम, कुमुद वर्मा, मौलाना गुलाम रसौल बलियावी, महाबली सिंह, जितेंद्र कुमार नीरज, महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास, राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खां, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, सांसद रामनाथ ठाकुर व डाॅ आलोक कुमार सुमन, रणविजय कुमार सिंह, खालिद अनवर और राधाचरण साह शामिल हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version