Barauni Lucknow Express: बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में सफर होगा और सुरक्षित, जानिए रेलवे ने क्या किया बदलाव

Barauni Lucknow Express चार रेक में से एक रेक को एलएचबी कोच में बदला गया है. नया रेक बरौनी से 20 मई से जबकि लखनऊ से 23 मई से प्रभावी होगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 18, 2023 6:20 AM

बरौनी से लखनऊ और लखनऊ (Barauni Lucknow Express) से बरौनी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15203/15204 से यात्रा अब और सुरक्षित होने जा रही है. दरअसल, इस ट्रेन के चार रेक में से एक रेक को एलएचबी कोच में बदला गया है. नया रेक बरौनी से 20 मई से जबकि लखनऊ से 23 मई से प्रभावी होगा. पूर्व मध्य रेल ने कहा है कि इस ट्रेन के बाकी बचे तीन रेक को भी जल्द ही एलएचबी कोच के रेक में बदल दिया जायेगा. अब तक बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में आइसीएफ बोगी का ही इस्तेमाल हो रहा था.

दरअसल, एलएचबी कोच को यात्रियों के लिहाजा से बेहद ही सुरक्षित और आरामदायक माना जाता है. स्टेनलेस स्टील से बने एलएचबी कोच पारंपरिक कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते हैं. कोच में आधुनिक सीबीसी कपलिंग होने से इसकी सुरक्षा तकनीक और मजबूत हो जाती है. एंटी क्लाइम्बिंग लगे होने की वजह से दुर्घटना के दौरान एक बोगी के दूसरे बोगी पर चढ़ने का खतरा भी कम हो जाता है. कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा और शौचालय युक्त होते हैं.

Next Article

Exit mobile version