Patna News: बिहार के बच्चों को अब ग्रह-नक्षत्र और ब्रह्मांड की दुनिया को समझना और आसान होगा. पटना स्थित आयकर गोलंबर के पास तारामंडल परिसर में एस्ट्रो पार्क बनाया जायेगा. इसमें साइंस को सरल और इंटरेक्टिव तरीके से समझने के लिए कई मॉड्यूल और प्रदर्शनी लगायी जायेगी. बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से इस पार्क को जुलाई तक शुरू करने की तैयारी है.
क्या है लक्ष्य
बिहार के दूरदराज इलाकों के बच्चों तक विज्ञान की रोशनी पहुंचाने के लिए मोबाइल साइंस बस की शुरुआत की जा रही है. यह बस गांव-गांव जाकर बच्चों को विज्ञान की जानकारी देगी. बस में दो प्रशिक्षित साइंस गाइड होंगे, जो स्थानीय स्कूलों में तीन दिन रुककर बच्चों को वैज्ञानिक प्रयोगों और सोच से परिचित करायेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
नहीं खरीदना होगा कोई टिकट
इस पहल से न सिर्फ विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण छात्रों को भी बेहतर वैज्ञानिक अनुभव मिल सकेगा. मोबाइल बस में विज्ञान को समझने के लिए कोई टिकट नहीं खरीदना होगा. बस श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र से मंगायी जायेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहटा एयरपोर्ट पर आया लेटेस्ट अपडेट, पटना से सिर्फ 30 मिनट में पहुंच जायेंगे, कितना हुआ है काम