23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना के तारामंडल में बनेगा एस्ट्रो पार्क, बच्चे मॉडल के जरिए स्पेस और साइंस के बारे में जानेंगे

Patna News: एस्ट्रो पार्क में ब्रह्मांड से जुड़ी गतिविधियों को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया जायेगा, जिससे बच्चे अंतरिक्ष विज्ञान की बारीकियों को आसानी से जान सकेंगे. तारामंडल में शो देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. जिससे कई लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है. वे अब इस पार्क में अपना समय बिता सकेंगे.

Patna News: बिहार के बच्चों को अब ग्रह-नक्षत्र और ब्रह्मांड की दुनिया को समझना और आसान होगा. पटना स्थित आयकर गोलंबर के पास तारामंडल परिसर में एस्ट्रो पार्क बनाया जायेगा. इसमें साइंस को सरल और इंटरेक्टिव तरीके से समझने के लिए कई मॉड्यूल और प्रदर्शनी लगायी जायेगी. बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से इस पार्क को जुलाई तक शुरू करने की तैयारी है.

क्या है लक्ष्य

बिहार के दूरदराज इलाकों के बच्चों तक विज्ञान की रोशनी पहुंचाने के लिए मोबाइल साइंस बस की शुरुआत की जा रही है. यह बस गांव-गांव जाकर बच्चों को विज्ञान की जानकारी देगी. बस में दो प्रशिक्षित साइंस गाइड होंगे, जो स्थानीय स्कूलों में तीन दिन रुककर बच्चों को वैज्ञानिक प्रयोगों और सोच से परिचित करायेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

नहीं खरीदना होगा कोई टिकट

इस पहल से न सिर्फ विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण छात्रों को भी बेहतर वैज्ञानिक अनुभव मिल सकेगा. मोबाइल बस में विज्ञान को समझने के लिए कोई टिकट नहीं खरीदना होगा. बस श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र से मंगायी जायेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहटा एयरपोर्ट पर आया लेटेस्ट अपडेट, पटना से सिर्फ 30 मिनट में पहुंच जायेंगे, कितना हुआ है काम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel