सभी केंद्रों पर आज लगेगा टीका, देश के टॉप टेन जिलों में पटना

खास बात यह है कि अब तक पटना शहरी व नगर परिषद् के तहत आने वाले 19 लाख 73 हजार 191 मतदाताओं में से 19 लाख 40 हजार 86 का टीकाकरण हो चुका है.

By Prabhat Khabar | August 21, 2021 11:43 AM

पटना. शनिवार को पटना जिले के सभी केंद्रों पर टीकाकरण होगा. मुहर्रम को लेकर अवकाश होने के कारण शुक्रवार को किसी भी केंद्र पर टीकाकरण नहीं हुआ था. खास बात यह है कि अब तक पटना शहरी व नगर परिषद् के तहत आने वाले 19 लाख 73 हजार 191 मतदाताओं में से 19 लाख 40 हजार 86 का टीकाकरण हो चुका है.

पटना शहरी क्षेत्र में 100 फीसदी हो चुका है. जबकि दानापुर नगर परिषद, मसौढ़ी नगर परिषद, बख्तियारपुर नगर परिषद, फुलवारीशरीफ नगर परिषद, बाढ़ नगर परिषद, पुनपुन नगर परिषद, मोकामा नगर परिषद, बिक्रम नगर परिषद, नौबतपुर नगर परिषद, फतुहा नगर परिषद, दानापुर-खगौल नगर परिषद, खुसरूपुर नगर परिषद व मनेर नगर परिषद में भी लगभग मतदाताओं का टीकाकरण हो चुका है.

थोड़े-बहुत बचे हैं, जिनका भी जल्द ही टीकाकरण करा दिया जायेगा. इधर, कोरोना टीकाकरण के मामले में देश के टॉप टेन जिलों में पटना अपना स्थान लगातार बनाये हुए है. पूरे देश में 754 जिले हैं और इनमें पटना दसवें नंबर पर है. अब तक यहां 35 लाख नौ हजार 731 लोगों को टीका दिया जा चुका है.

पटना जिला कुछ दिनों पहले ही दसवें नंबर पर आ गया था और लगातार इस स्थान पर बरकरार है. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने टीकाकरण कार्य में लगे सभी कर्मियों व जिलावासियों को बधाई दी है. वहीं, पटना जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए डॉ विभा कुमारी ने कहा कि बच्चों को तीसरी लहर से बचाने के लिए उनके अभिभावक वैक्सीनेशन जरूर कराएं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version