कैंपस : इंजीनियरिंग कॉलेजों में दो राउंड के बाद सीटें रिक्त रहीं, तो बीसीइसीइ में सफल स्टूडेंट्स का होगा एडमिशन

राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में सत्र 2024-25 में 14,359 सीटें पर एडमिशन होना है. इस बार बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए मॉपअप राउंड की काउंसेलिंग नहीं होगी.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:48 PM

– पिछले वर्ष की तरह इस बार भी नहीं होगी मॉपअप राउंड के तहत काउंसेलिंग संवाददाता, पटना राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में सत्र 2024-25 में 14,359 सीटें पर एडमिशन होना है. इस बार बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए मॉपअप राउंड की काउंसेलिंग नहीं होगी. पिछले वर्ष भी मॉपअप राउंड के तहत काउंसेलिंग नहीं हुई थी. जेइइ मेन के आधार पर दो राउंड तक एडमिशन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी. इसके बाद अगर सीटें रिक्त रह जाती हैं, तो बीसीइसीइ 2024 की परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स भी काउंसेलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. लेकिन बीसीइसीइ परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स को इंटर में मैथ से सफल होना जरूरी है. विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग ने विज्ञापन जारी कर कहा है कि जेइइ मेन की मेधा सूची के आधार पर बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद की तरफ से दो बार ऑनलाइन काउंसेलिंग करायी जायेगी. इसके बाद रिक्त सीटों पर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में आयी मेधा सूची के आधार पर काउंसेलिंग कराकर छात्रों का एडमिशन लिया जायेगा. विभाग ने ऑनलाइन आवेदन के लिए 10 जून तक अंतिम तिथि तय की है. शुल्क 11 जून तक जमा कर सकते हैं. 12 से 13 जून तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 15 जून को जारी किया जायेगा. काउंसेलिंग प्रक्रिया की तिथि बाद में जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version