Aadhaar Card For NRI: आधार कार्ड के लिए अब एनआरआई भी कर सकते हैं अप्लाई, इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

Aadhaar Card For NRI: आधार कार्ड के बिना आप कई बार सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं. लेकिन, अगर आप नॉन रेजिडेंट इंडियन यानी NRI हैं और देश में आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आसानी से बनवा सकते हैं.

By Radheshyam Kushwaha | January 30, 2023 1:57 PM

Aadhaar Card For NRI: आधार कार्ड की जरूरत सभी नागरिकों को पड़ती है. किसी भी तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) बहुत ही जरूरी दस्तावेज है. आधार कार्ड के बिना कई बार सुविधाओं का लाभ लेने में तमाम तरह की दिक्कतें आती है. क्योंकि सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए हर जगह आधार कार्ड को मांगा जाता है. आधार कार्ड के बिना आप कई बार सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं. लेकिन, अगर आप नॉन रेजिडेंट इंडियन यानी NRI हैं और देश में आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आसानी से बनवा सकते हैं. इसके लिए आपके पास पासपोर्ट का होना जरूरी है. बिना पासपोर्ट के आप आधार कार्ड बनवा ही नहीं सकते.

इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

आप अपने नजदीकी आधार केंद्र जाएं. भारतीय पासपोर्ट आपके पास होना चाहिए. आपको एनरॉलमेंट फॉर्म में डीटेल्स भरना होगा. NRI के लिए ई-मेल ID जरूरी है. NRI के लिए पंजीकरण थोड़ा अलग होता है. उसे पढ़ें और एनरॉलमेंट फॉर्म पर हस्ताक्षर करें. ऑपरेटर को पंजीकरण के तौर पर एनरॉल करने के लिए कहें. फिर ID प्रूफ दें और बायोमैट्रिक प्रक्रिया को पूरा करें. ऑपरेटर को सब्मिट करने से पहले स्क्रीन पर सभी डीटेल्स को वेरिफाई कर लें. 14 डिजिट की एनरॉलमेंट ID . इसके बाद तारीख और समय की स्टैंप वाली रिसिप्ट या स्लिप को सेव कर लें. इसके बाद आपका आधार कार्ड बन जाएगा.

Also Read: Good News: बिहार में किसानों की फसल क्षति की भरपायी करेगी सरकार, ऐसे आवेदन कर लें अनुदान का लाभ
ग्राहकों की मदद के लिए नंबर जारी

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) तकनीक पर एक नई कस्टमर सर्विस शुरू की है. यह सेवा 24×7 मुफ्त उपलब्ध होगी. UIDAI ने ग्राहकों की मदद के लिए 1947 नंबर जारी किया है. यह हेल्पलाइन नंबर लगभग 12 भाषाओं में काम करता है. इसलिए देश के किसी भी राज्य के लोग इस नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. इस हेल्पलाइन नंबर पर आप हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, तमिल, मलयालम, मराठी, उड़िया, बंगाली, उर्दू और असमिया में बातचीत कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version