झुलसे मरीजों के लिए 13 करोड़ की लागत से पटना एम्स में बनेगी अलग बिल्डिंग, ये मिलेंगी सुविधाएं

यहां बर्न मरीजों का सभी तरह का अत्याधुनिक इलाज एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा. नयी बिल्डिंग बनने के बाद यहां बर्न मरीजों के लिए कुल 80 बेड हो जायेंगे.

By Prabhat Khabar | January 28, 2021 11:40 AM

पटना. एक वर्ष बाद पटना एम्स में गंभीर रूप से जल चुके मरीजों का भी इलाज शुरू हो जायेगा.

यहां एनटीपीसी के सहयोग से 13 करोड़ की लागत से बर्न के मरीजों के लिए अलग बिल्डिंग बनायी जा रही है.

इसका भूमि पूजन गुरुवार को होगा. बिल्डिंग एक वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगी. 2018 में ही इसको लेकर एनटीपीसी से एमओयू हुआ था.

इसे काफी पहले बनना शुरू होना था लेकिन कोरोना काल शुरू होने के कारण इसमें विलंब हो गया. बिल्डिंग बनने के बाद पटना एम्स गंभीर रूप से जले मरीजों को भर्ती कर इलाज करने लगेगा.

यहां विश्व स्तरीय इलाज की सुविधा मिलने लगेगी. इससे गंभीर रूप से जले मरीजों के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली या निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा.

यहां बर्न मरीजों का सभी तरह का अत्याधुनिक इलाज एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा. नयी बिल्डिंग बनने के बाद यहां बर्न मरीजों के लिए कुल 80 बेड हो जायेंगे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version