गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण पहली प्राथमिकता : तेजस्वी

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पथ विकास निगम के आठवें स्थापना दिवस पर कहा कि गुणवत्तावाली सड़क निर्माण पहली प्राथमिकता है. 2035 रोड मास्टर प्लान बना कर पांच-पांच साल के विजन पर काम शुरू किया गया है. पिछले साल 4200 किमी सड़क का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा कि 200 किमी सिंगल लेन को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 7:29 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पथ विकास निगम के आठवें स्थापना दिवस पर कहा कि गुणवत्तावाली सड़क निर्माण पहली प्राथमिकता है. 2035 रोड मास्टर प्लान बना कर पांच-पांच साल के विजन पर काम शुरू किया गया है. पिछले साल 4200 किमी सड़क का निर्माण हुआ.
उन्होंने कहा कि 200 किमी सिंगल लेन को टू लेन नाबार्ड के सहयोग से बनाना है. 790 किलोमीटर सड़क को बनाने के लिए जायका को भेजे गये प्रोपोजल पर निर्णय होना है. नक्सलग्रस्त क्षेत्र में 1050 किलोमीटर सड़क बनाना है. यह सड़क केंद्र सरकार को बनाना है. उन्होंने कहा कि पांच बड़े प्रोजेक्ट का निर्माण इस साल होना है. इसमें गांधी सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर आरा-छपरा व दीघा-सोनपुर का काम जून में पूरा करना है. बाकी नासरीगंज-दाउदनगर, गंडोल-विरौल व जीपीओ से एक्जीबिशन रोड इस साल पूरा होगा.
पटना : मुख्यमंत्री के हाथों बेहतर काम करनेवाले पदाधिकारी व कर्मचारी पुरस्कृत हुए. सेवानिवृत्त सीजीएम विजय शंकर, सेवानिवृत्त आइएएस व वर्तमान भू-अर्जन परामर्शी एलपी चौहान, आलोक कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, वित्त विभाग के विनोद कुमार, पटना के भू-अर्जन पदाधिकारी शिवरंजन सहित निगम के कर्मी पुरस्कृत हुए.
मौके पर विभाग के प्रधान सचिव व निगम के एमडी अमृत लाल मीणा ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर निगम की ओर से सीएम सहित अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया. मौके पर विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version