GST पर बिहार में कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने

पटना : जीएसटी विधेयक बिहार विधानमंडल में सर्वसम्मति से पास हो गया, लेकिन सदन के बाहर कांग्रेस-भाजपा इसको लेकर आमने-सामने आ गये. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जीएसटी लाने में देरी का आरोप लगाया. कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि भाजपा ने जीएसटी विधेयक लाने में देरी कर दी. इससे देश […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 25, 2017 9:21 AM

पटना : जीएसटी विधेयक बिहार विधानमंडल में सर्वसम्मति से पास हो गया, लेकिन सदन के बाहर कांग्रेस-भाजपा इसको लेकर आमने-सामने आ गये. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जीएसटी लाने में देरी का आरोप लगाया. कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि भाजपा ने जीएसटी विधेयक लाने में देरी कर दी. इससे देश को 120 करोड़ का नुकसान हुआ है. केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी तो जीएसटी बिल लाया जा रहा था, लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया था, लेकिन अब जब भाजपा की केंद्र सरकार जीएसटी बिल लेकर आयी तो कांग्रेस ने उसका समर्थन किया और सदन से पारित करवाया.

इधर, भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामियों का ठिकरा केंद्र सरकार पर फोड़ रही है. यूपीए की सरकार उस समय विपक्ष को विश्वास में नहीं ले पायी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले विपक्ष को विश्वास में लिया और इससे जिन राज्यों को जो घाटा होना था उसकी भरपाई की. साथ ही समन्वय स्थापित की. नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार पहला राज्य बना जहां संसद के बाद जीएसटी बिल पास किया. इसके लिए उन्होंने नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे बिहार को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें-
जीएसटी के समर्थन में शुरू से बिहार सरकार : मोदी

Next Article

Exit mobile version