अमर्यादित आचरण वाले सदस्यों को न दें प्रमुखता : विजय चौधरी

पटना. विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा प्रेस सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें विधानसभाध्यक्ष ने अनुरोध किया कि अमर्यादित आचरण करने वाले सदस्यों को समाचारों में प्रमुखता नहीं दें. चौधरी ने कहा कि सदन में सदस्यों के अनुशासित आचरण तथा सदन में होने वाले विमर्श के दौरान उनकी बातों को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2017 7:22 AM
पटना. विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा प्रेस सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें विधानसभाध्यक्ष ने अनुरोध किया कि अमर्यादित आचरण करने वाले सदस्यों को समाचारों में प्रमुखता नहीं दें.
चौधरी ने कहा कि सदन में सदस्यों के अनुशासित आचरण तथा सदन में होने वाले विमर्श के दौरान उनकी बातों को समाचार में प्रमुखता देने से उनका मनोबल बढ़ेगा, जिससे जनप्रतिनिधि जनहित के मुद्दों को जोरदार तरीके से उठा सकेंगे. प्रेस प्रतिनिधियों ने बेस्ट सांसद के तर्ज पर सदन के दौरान सप्ताहवार बेस्ट एमएलए अवार्ड देने की शुरुआत करने तथा उत्कृष्ट सदस्यों की तसवीर लॉबी एवं प्रेस कक्ष में चिपकाने का सुझाव दिया. इससे सदस्यों के बीच आगे बढ़ने की स्वस्थ परंपरा की शुरुआत हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version