औरंगाबाद से दो सेटर गिरफ्तार

30 अभ्यर्थियों से वसूले थे डेढ़ करोड़ पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में एसआइटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सेटिंग करनेवाले गैंग से जुड़े दो लोगाें को इस बार औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है. इसमें गुड्डू और रजनीश शामिल हैं. दोनों रामाशीष और अटल के संपर्क में थे. बीएसएससी की परीक्षा से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2017 2:22 AM

30 अभ्यर्थियों से वसूले थे डेढ़ करोड़

पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में एसआइटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सेटिंग करनेवाले गैंग से जुड़े दो लोगाें को इस बार औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है. इसमें गुड्डू और रजनीश शामिल हैं. दोनों रामाशीष और अटल के संपर्क में थे. बीएसएससी की परीक्षा से पहले दोनों ने औरंगाबाद के 30 अभ्यर्थियों से परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसे वसूले थे. प्रत्येक छात्र से पांच लाख रुपये तक की वसूली की गयी थी. दोनों ने मिल कर डेढ़ करोड़ की वसूली की है. दोनों को औरंगाबाद से पटना लाया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही
औरंगाबाद से दो सेटर गिरफ्तार…
है. एसआइटी सूत्रों कि मानें, तो गुड्डू और रजनीश के कई बैंकों में एकाउंट हैं. संबंधित बैंकों से दोनों के एकाउंट का डिटेल लिया जा रहा है. इनमें जमा रकम की जानकारी की जा रही है. हालांकि, उनके कब्जे से पुलिस को पैसा बरामद नहीं हुआ है. अब यह जानने की कोशिश की जा रही है कि दोनों ने पैसे का क्या किया. एसआइटी ने दोनों के माेबाइल फोन जब्त किये हैं.
डेहरी के अनिस उर्फ गोलू की निशानदेही पर पहुंची पुलिस
एसआइटी को यह सफलता रोहतास जिले के डेहरी से पकड़े गये छात्र अनिस उर्फ गोलू को हिरासत में लिये जाने के बाद मिली. गोलू की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों को उठाया. पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसआइटी ने सभी के माेबाइल फोन का सीडीआर निकाला है, उसमें तीनों की एक दूसरे से बातचीत की पुष्टि हुई है.
छह आरोपित वापस जेल में
रामाशीष और अटल समेत छह लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया है. अब आयोग के सचिव परमेश्वर राम, डाटा इंट्री ऑपरेटर समेत तीन को रिमांड पर लेने की तैयारी है. इसके लिए एसआइटी सोमवार को कोर्ट में अर्जी लगायेगी.

Next Article

Exit mobile version