पटना ITI कैंपस में लगा नियोजन मेला, नौकरियों की भरमार

पटना : बिहार की राजधानी पटना में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिये एक नियोजन मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले में हजारों युवकों के आने की संभावना है. शाम पांच बजे तक चलने वाले इस मेले में की प्राइवेट कंपनियां शामिल होंगी, जिसमें युवकों को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2017 10:04 AM

पटना : बिहार की राजधानी पटना में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिये एक नियोजन मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले में हजारों युवकों के आने की संभावना है. शाम पांच बजे तक चलने वाले इस मेले में की प्राइवेट कंपनियां शामिल होंगी, जिसमें युवकों को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी. मेला मार्गदर्शन मेला भी है, जहां बेरोजगार युवकों को सलाह भी दी जायेगी. सुबह नौ बजे से आयोजित इस मेले को आइटीआइ दीघा के कैंपस में लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को आयोजित इस मेले में सैकड़ों बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलने की संभावना है.

इस मेले में 25 बड़ी कंपनियां शामिल हो रही हैं. जिसमें दो हजार से ज्यादा रिक्त पदों के लिये युवाओं की नियुक्ति की जायेगी. वहीं दूसरी ओर पीजी डिप्लोमा, मैट्रिक, इंटर, बीए पास और बिजनेस प्रबंधन का कोर्स कर चुके युवा इस मेले में अपने लिये नौकरी तलाश सकते हैं. मेले में महिंद्रा सहित, हिंदुस्तान कोला-कोला और भी बाकी कंपनियों ने भाग लिया है. मेले में सभी 25 कंपनियां अपने आवश्यक्ता अनुसार उन युवकों को अपने यहां नौकरी देंगी जो उनके मानको पर खरे उतरेंगे. इसे लेकर बिहार सरकार की ओर से विशेष तैयारी की गयी है. मेले में मार्गदर्शन के लिये अलग से स्टॉल लगाया गया है, जिसमें युवा अपनी समस्याओं और योग्यता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version