15 दिसंबर से शुरू होगा नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का चौथा चरण, पढ़ें, किस-किस जिले का करेंगे दौरा…

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का तीसरे चरण का दौरा जारी है. इस बीच उनकी निश्चय यात्रा के चौथे चरण का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस यात्रा के चौथे चरण में तीन जिलों का दौरा करेंगे. इस चरण मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल, मधेपुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 12:01 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का तीसरे चरण का दौरा जारी है. इस बीच उनकी निश्चय यात्रा के चौथे चरण का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस यात्रा के चौथे चरण में तीन जिलों का दौरा करेंगे. इस चरण मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल, मधेपुरा और सहरसा की यात्रा करेंगे. चौथे फेज की यात्रा की शुरुआत 15 दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलेगी.

इतना ही नहीं, निश्चय यात्रा के चौथे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धान खरीदारी की समीक्षा के साथ सात निश्चय की जानकारी लोगों को देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री अन्य योजनाओं का भी जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान शराबबंदी को लेकर भी जनता से बाते करेंगे और उनकी राय लेंगे.

किस दिन कहां रहेंगे नीतीश कुमार

  • 15 दिसंबर को सुपौल
  • 16 दिसंबर को मधेपुरा
  • 17 दिसंबर को सहरसा