सरकारी डॉक्टर से मांगी 20 लाख की रंगदारी

मसौढ़ी : धनरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उदय प्रताप नारायण सिंह से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. 15 दिनों में रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने शुक्रवार को धनरूआ थाना में प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 3, 2016 7:25 AM
मसौढ़ी : धनरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उदय प्रताप नारायण सिंह से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. 15 दिनों में रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने शुक्रवार को धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि वे शुक्रवार को सुबह 10 बजे अस्पताल पहुंचे, तो उनके कार्यालय कक्ष में जड़े ताले में एक बंद लिफाफा चिपका था. लिफाफे के ऊपर केवल प्रभारी के लिए अंकित था. जब उन्होंने बंद लिफाफे को खोला, तो एक हस्तलिखित पत्र था. पत्र में खुद को माले का डीएसपी खून खान सिंह बता उनसे 20 लाख रुपये की मांग की गयी थी. पत्र के माध्यम से हिदायत दी गयी थी कि वे 20 लाख रुपये लेकर आते- जाते रहें, उनसे 15 दिनों के भीतर आने- जाने के दौरान कहीं भी उक्त रकम ले ली जायेगी.
ऐसा नहीं करने पर दिवगंत धनरूआ थानाप्रभारी सुभाष कुमार सुमन की तरह उन्हें भी ऊपर पहुंचा देने की धमकी दी गयी थी. पीएचसी चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि यह किसी की धमकी अथवा किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है. बाद में उन्होंने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी. साथ ही जिला पदाधिकारी, एसएसपीए व डीएसपी समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दी. इस बीच पुलिस ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version