नोटबंदी. हवाला कारोबारियों के छूटेंगे पसीने, बिहार पुलिस की सात स्पेशल टीम तैनात

पटना : बरसों से कालाधन जमा करने वालों या फिर हवाला के जरिये विदेशों से पैसा मंगाने वाले कारोबारी नोटबंदी के समय बहती गंगा में हाथ नहीं धो सकेंगे. अब हवाला के जरिये मंगायी गयी राशि का सफेद बनाने में उनके छक्के छूट जायेंगे. बिहार पुलिस मुख्यालय ने नये नोटों के जारी होने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 10:43 AM

पटना : बरसों से कालाधन जमा करने वालों या फिर हवाला के जरिये विदेशों से पैसा मंगाने वाले कारोबारी नोटबंदी के समय बहती गंगा में हाथ नहीं धो सकेंगे. अब हवाला के जरिये मंगायी गयी राशि का सफेद बनाने में उनके छक्के छूट जायेंगे. बिहार पुलिस मुख्यालय ने नये नोटों के जारी होने के बाद से हवाला कारोबारियों पर नकेल कसने की कवायाद तेज कर दी है. इसके लिए उसने बैंकों और आयकर विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क साधा है.

जानकार सूत्रों के अनुसार, विशेष सात टीमों को अलग-अलग जगहों पर हवाला कारोबारियों पर पकड़ने के लिए राज्यभर में तैनात किया गया है. इस टीम में आईपीएस अधिकारियों को भी लगाया गया है. पुलिस मुख्यालय के सूत्रों का कहना है कि राज्य पुलिस मुख्यालय आयकर विभाग और बैंकों के भी संपर्क में है. इसके अलावा, राजधानी पटना समेत अन्य बड़े शहरों में बैकों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. सादे लिबास में विशेष शाखा के अधिकारियों की भी बैंक समेत प्रतिष्ठानों के बाहर तैनात कर दिया गया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता और अन्य अधिकारी पूरी तैयारी पर फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.