पटना जंकशन के लिए बरौनी व सोनपुर से ट्रेनें

पटना. बरौनी, हाजीपुर और सोनपुर से आने-जाने वाले यात्रियों को अब सीधा पटना जंकशन तक के लिए ट्रेनंे मिलेंगी. यह सुविधा मंगलवार से शुरू होगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि बरौनी से शाहपुर पटोरी होते हुए और सोनपुर से चलकर पाटलिपुत्र स्टेशन तक जाने वाली तीन ट्रेनों का विस्तार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 25, 2016 7:15 AM

पटना. बरौनी, हाजीपुर और सोनपुर से आने-जाने वाले यात्रियों को अब सीधा पटना जंकशन तक के लिए ट्रेनंे मिलेंगी. यह सुविधा मंगलवार से शुरू होगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि बरौनी से शाहपुर पटोरी होते हुए और सोनपुर से चलकर पाटलिपुत्र स्टेशन तक जाने वाली तीन ट्रेनों का विस्तार पटना जंक्शन तक हुआ है. ट्रेन संख्या 75213/75214 सोनपुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर और ट्रेन संख्या 75215/75216 बरौनी-पाटलिपुत्र-बरौनी पैंसेजर डेमू से मेमू में बदल कर जंकशन तक चलेगी. 63280/63285 बरौनी-सोनपुर-बरौनी मेमू पैसेंजर का भी विस्तार जंकशन तक किया गया है.

डेमू ट्रेन का बदला गया नंबर :

सोनपुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर ट्रेन संख्या 75213/75214 डेमू पैसेंजर का नंबर बदलकर 63281/63282 और बरौनी-पाटलिपुत्र-बरौनी ट्रेन संख्या 75215/75216 डेमू पैसेंजर का नंबर बदल कर 63283/63284 कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 63282 पटना-सोनपुर मेमू पैसेंजर पटना जंकशन से दोपहर 3:10 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 63281 सोनपुर-पटना मेमू पैसेंजर सोनपुर से सुबह 9:15 बजे खुलेगी और 10:55 बजे पटना जंकशन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 63284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर पटना से सुबह 8:10 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 63283 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर पाटलिपुत्र

से शात 7:05 बजे चलेगी. गाड़ीसंख्या 63285 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर सोनपुर से सुबह 6:35 बजे चलेगी.

Next Article

Exit mobile version