27 से आठ सितंबर तक रद्द रहेंगी तीन पैसेंजर ट्रेनें

पटना : झाझा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीन सवारी गाड़ी और एक दर्जन ट्रेनों का रूट परिवर्तन कर दिया गया है. 27 अगस्त से आठ सितंबर तक ट्रेनों को रद्द व रूट परिवर्तन किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार झाझा स्टेशन पर पांच सितंबर से आठ सितंबर तक मरम्मत कार्य चलेगा, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 13, 2016 6:50 AM
पटना : झाझा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीन सवारी गाड़ी और एक दर्जन ट्रेनों का रूट परिवर्तन कर दिया गया है. 27 अगस्त से आठ सितंबर तक ट्रेनों को रद्द व रूट परिवर्तन किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार झाझा स्टेशन पर पांच सितंबर से आठ सितंबर तक मरम्मत कार्य चलेगा, इसके अलावा 27 अगस्त, 4 और 5 सितंबर को भी मरम्मत कार्य किया जायेगा. इसको लेकर रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग करने का फैसला लिया है. यही वजह है कि ट्रेन रद्द व परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा. यह जानकारी दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रणजीत कुमार सिंह ने दी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द : 63573 / 63574 किउल-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन, 63209/63208 झाझा-पटना पैसेंजर ट्रेन, 63565/63566 झाझा-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन
ये ट्रेनें चलेंगी परिवर्तित रूट पर : तूफान एक्सप्रेस, पंजाब मेल, कोलकाता आनंद विहार, विभूति एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस, पटना धनबाद, पटना हटिया ट्रेनों के रूट में परिवर्तित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version